19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बांग्लादेश ले जा रहे 40 मवेशी को बिशुनपुर की पुलिस ने किया जब्त, ग्रामीणों को मुफ्त में दिये पशु

Jharkhand news, Gumla news, बिशुनपुर (गुमला) : गुमला जिला अंतर्गत बिशुनपुर थाना क्षेत्र के बनारी चौक स्थिति मेन रोड से मवेशियों से भरे 2 एलपी ट्रक को गुरुवार की रात पुलिस ने जब्त किया है. इन दोनों ट्रकों में करीब 40 मवेशी लदे थे. बताया गया कि पशु तस्कर इन मवेशियों को बांग्लादेश ले जा रहा था. बिशुनपुर पुलिस ने जब्त किये गये 40 मवेशियों को ग्रामीणों के बीच नि:शुल्क वितरण कर दिया. यह कार्रवाई गुमला के इंस्पेक्टर श्यामानंद मंडल के निर्देश पर यह कार्रवाई हुई. पुलिस ने पशु तस्करी के आरोप में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

Jharkhand news, Gumla news, बिशुनपुर (गुमला) : गुमला जिला अंतर्गत बिशुनपुर थाना क्षेत्र के बनारी चौक स्थिति मेन रोड से मवेशियों से भरे 2 एलपी ट्रक को गुरुवार की रात पुलिस ने जब्त किया है. इन दोनों ट्रकों में करीब 40 मवेशी लदे थे. बताया गया कि पशु तस्कर इन मवेशियों को बांग्लादेश ले जा रहा था. बिशुनपुर पुलिस ने जब्त किये गये 40 मवेशियों को ग्रामीणों के बीच नि:शुल्क वितरण कर दिया. यह कार्रवाई गुमला के इंस्पेक्टर श्यामानंद मंडल के निर्देश पर यह कार्रवाई हुई. पुलिस ने पशु तस्करी के आरोप में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

इस संबंध में बिशुनपुर थाना प्रभारी सदानंद सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि महुआडांड़ की ओर से पशु तस्करों द्वारा 2 एलपी ट्रक में भरकर मवेशी लाये जा रहे हैं. बिशुनपुर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए बनारी मेन रोड में जांच- पड़ताल शुरू की.

इसी क्रम में तेज गति से आ रहे 2 एलपी ट्रक (CG04-5722 व CG15AC-7329) को रोका गया, जिसमें भैंस और काड़ा आदि पशुओं को जबरन ट्रक में लोड कर तस्करों द्वारा बांग्लादेश ले जाया जा रहा था. मौके से उक्त दोनों ट्रक को स्कॉट कर रहे सफेद रंग की एक स्कॉर्पियो में सवार तस्कर प्रतापपुर के फिरोज आलम, गढ़वा के अजीत कुमार रवि एवं लातेहार के जामउद्दीन अंसारी, असद अंसारी व अब्दुल अजहर को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है.

Also Read: Christmas 2020 : सत्य व अहिंसा के राजकुमार यीशु के जन्मोत्सव की खुशी में डूबा गुमला
Undefined
बांग्लादेश ले जा रहे 40 मवेशी को बिशुनपुर की पुलिस ने किया जब्त, ग्रामीणों को मुफ्त में दिये पशु 2
दुधारू एवं खेती योग पशु पाकर खुश हुए ग्रामीण

इधर, मामले को लेकर बिशुनपुर पहुंचे इंस्पेक्टर श्यामानंद मंडल के निर्देश पर पकड़े गये 20 जोड़ी दुधारू एवं खेती योग पशु प्रखंड के विभिन्न पंचायत के जरूरतमंद ग्रामीणों के बीच वितरण किया गया. नि:शुल्क पशु पाकर किसान काफी खुश दिखे.

मालूम हो कि बिशनपुर में पहली बार तस्करी के लिए ले जा रहे पशु एवं तस्करों को पकड़ा गया है. तस्करों के द्वारा लगातार बनारी से बड़का दोहर होते हुए जंगल के रास्ते लातेहार या डालटेनगंज निकलने के लिए मार्ग का प्रयोग किया जाता है.

पुलिस- पब्लिक के सहयाेग से अपराध पर लगेगी लगाम : श्यामानंद मंडल

इधर, इंस्पेक्टर श्यामानंद मंडल ने पुलिस को मिली इस सफलता को लेकर थाना प्रभारी सदानंद सिंह को बधाई देते हुए लोगों से कहा कि आप सभी पुलिस का सहयोग करें. कोई भी अगर आपके क्षेत्र में गैरकानूनी काम हो रहा हो, तो बिशुनपुर थाना को सूचित करें. निश्चित रूप से पुलिस उस पर पहल करेगी.

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें