25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bishunpur Vidhan Sabha: बिशुनपुर में कांग्रेस की नो एंट्री, झामुमो और बीजेपी का रहा है दबदबा

Bishunpur Vidhan Sabha: बिशुनपुर विधानसभा को चमरा लिंडा का गढ़ माना जाता है. वर्ष 2009 के चुनाव के बाद इस सीट से चमरा लिंडा को कोई हटा नहीं पाया है.

Bishunpur Vidhan Sabha|Jharkhand Assembly Election: झारखंड का बिशुनपुर विधानसभा गुमला जिले में आता है. इस क्षेत्र में इस बार कुल 278145 मतदाता हैं. इनमें 138120 पुरुष और 140024 महिला मतदाता हैं. 1 थर्ड जेंडर वोटर भी बिशुनपुर विधानसभा क्षेत्र में मतदान के लिए पंजीकृत है.

Image

4 चुनावों में 3 बार जीता झामुमो, एक बार भाजपा

झारखंड अलग राज्य बनने के बाद अब तक हुए 4 विधानसभा चुनावों में अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित बिशुनपुर (एसटी) सीट से झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने 3 बार और एक बार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने जीत दर्ज की है. चमरा लिंडा ने सबसे अधिक बार इस विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया है. वह 2 बार झामुमो और एक बार राष्ट्रीय कल्याण पक्ष (RAKAP) के टिकट पर चुनाव जीतकर विधानसभा के सदस्य बने.

2019 में झामुमो के चमरा लिंडा ने लगाई हैट्रिक

वर्ष 2019 के झारखंड विधानसभा चुनाव में बिशुनपुर (एसटी) विधानसभा सीट पर झामुमो के टिकट पर चुनाव लड़ रहे चमरा लिंडा को 80,864 वोट मिले. बीजेपी दूसरे नंबर पर रही. उसके उम्मीदवार अशोक उरांव को 63,482 वोट मिले. तीसरे स्थान पर झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के प्रत्याशी महात्मा उरांव रहे थे. उनको मात्र 5005 वोट ही मिले.

Bishunpur Vidhan Sabha Chamra Lynda Jharkhand Assembly Election 2024
Bishunpur vidhan sabha: बिशुनपुर में कांग्रेस की नो एंट्री, झामुमो और बीजेपी का रहा है दबदबा 3

2014 में बिशुनपुर सीट पर फिर जीते चमरा लिंडा

वर्ष 2014 के झारखंड विधानसभा चुनाव में बिशुनपुर (एसटी) सीट पर एक महिला समेत कुल 17 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे थे. झामुमो उम्मीदवार चमरा लिंडा को लोगों का भरपूर प्यार मिला. उनको 55,851 वोट मिले और वह लगातार दूसरी बार बिशुनपुर के विधायक बने. दूसरे नंबर पर भाजपा के समीर उरांव रहे थे. उनको इस चुनाव में कुल 45,008 वोट मिले थे. अशोक उरांव स्वतंत्र रूप से यानी निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहे थे. उनको कुल 11,994 वोट मिले.

2009 में राष्ट्रीय कल्याण पक्ष के चमरा लिंडा जीते चुनाव

वर्ष 2009 के झारखंड विधानसभा चुनाव में बिशुनपुर (एसटी) विधानसभा सीट पर 4 महिला समेत कुल 18 लोगों ने परचा दाखिल किया था. सबसे अधिक 44,461 वोट राष्ट्रीय कल्याण पक्ष (RAKAP) के प्रत्याशी चमरा लिंडा को मिले. कांग्रेस के प्रत्याशी शिवकुमार भगत इस चुनाव में दूसरे नंबर पर रहे थे. उनको कुल 27,751 वोट मिले. बीजेपी की ओर से चुनाव के मैदान में उतरे भिखारी भगत सबसे अधिक वोट पाने वाले तीसरे नंबर के उम्मीदवार थे. इस चुनाव में उनको कुल 23,463 वोट मिले थे.

2005 में पहली बार बीजेपी का उम्मीदवार जीता

वर्ष 2005 के झारखंड विधानसभा चुनाव में बिशुनपुर (एसटी) विधानसभा सीट पर 17 प्रत्याशियों ने भाग्य आजमाया. बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ने वाले चंद्रेश उरांव को 24,099 वोट मिले थे. चंद्रेश उरांव ने चमरा लिंडा को महज 569 वोटों के अंतर से पराजित कर दिया था.

Also Read

Jharkhand Politics: रघुवर दास को छोड़ किसी मुख्यमंत्री ने पूरा नहीं किया अपना कार्यकाल, शिबू सोरेन केवल 12 दिन रहे सीएम

Jharkhand Politics: चंपाई सोरेन के इस्तीफे के बाद राजभवन पर टिकी निगाहें, 44 विधायकों की सूची के साथ नयी सरकार के गठन का दावा पेश

Sarath Vidhan Sabha: सारठ विधानसभा सीट पर लगातार 2 बार जीते रणधीर सिंह

घाटशिला विधानसभा सीट पर कांग्रेस को हराकर झामुमो ने गाड़ा झंडा, भाजपा को हराकर जीते रामदास सोरेन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें