भाजपा बूथ एजेंट के साथ मारपीट
अस्पताल में भर्ती
गुमला. लोकसभा चुनाव में अरमई निवासी बूथ एजेंट तालू साहू (62) को चुनाव के बाद दूसरी पार्टी के बूथ एजेंटों ने मंगलवार की रात नौ बजे हॉकी स्टीक से मार कर घायल कर दिया. हादसे में तालू साहू का पैर टूट गया है. परिजनों ने सदर अस्पताल गुमला में भर्ती कराया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. घटना की सूचना मिलने पर भाजपा प्रत्याशी समीर उरांव कार्यकर्ताओं संग सदर अस्पताल पहुंच बूथ एजेंट से मिल कर उनका हालचाल पूछा. साथ ही डीएस डॉक्टर अनुपम किशोर को उसके इलाज के लिए समुचित व्यवस्था कराने का निर्देश दिया. प्रत्याशी ने बूथ एजेंट तालू साहू से दूसरी पार्टी के बूथ एजेंटों के खिलाफ थाना में शिकायत करने की बात कही. उन्होंने कहा कि चुनाव में मारपीट होना गलत बात है. अगर कोई समस्या है, तो बात कर हल करना चाहिए. तालू साहू के परिजनों ने बताया कि सोमवार को चुनाव के दौरान एक राजनीति पार्टी के बूथ एजेंटों से कहासुनी हुई थी. इसके बाद मंगलवार की रात बूथ एजेंटों ने घर में आकर हॉकी स्टीक से मार कर घायल कर दिया. मौके पर जिलाध्यक्ष शिवप्रसाद साहू, विकास सिंह, विपिन सिंह, अनिल साहू, डीएस डॉक्टर अनुपम किशोर आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है