गुमला में भाजपा ने हेमंत सरकार का पुतला जलाया, पेट्रोल डीजल की कीमत घटाने की कर रहे हैं मांग

झारखंड सरकार द्वारा पेट्रोल और डीजल में अब तक वैट कम नहीं किये जाने को लेकर भाजयुमो द्वारा स्थानीय टावर चौक में राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव का पुतला जलाया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 9, 2021 1:19 PM

गुमला. झारखंड सरकार द्वारा पेट्रोल और डीजल में अब तक वैट कम नहीं किये जाने को लेकर भाजयुमो द्वारा स्थानीय टावर चौक में राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव का पुतला जलाया गया. भाजयुमो जिलाध्यक्ष रविंद्र सिन्हा ने कहा कि देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों को लेकर विपक्ष अपनी राजनीतिक रोटी सेकने की पुरजोर कोशिश कर रही थी और लगातार तेल की कीमतों को लेकर देश की जनता के मन में सरकार के प्रति महंगाई नियंत्रण को लेकर एक रणनीति के तहत केंद्र सरकार के विरुद्ध उन्हें बहकाने का प्रयास कर रही थी.

किंतु पिछले दिनों केंद्र की मोदी सरकार ने पेट्रोल में पांच रुपये और डीजल में 10 रुपये की कमी करते हुए देश की जनता को कुछ हद तक राहत देने का कार्य किया है. परंतु झारखंड की जेएमएम व कांग्रेस की सरकार ने अभी तक तेल के ऊपर लिये जा रहे करों में कोई कटौती न कर यह साबित कर दिया है कि उन्हें तेल की कीमतों से कोई लेना -देना नही है. जिलाध्यक्ष अनूपचंद्र अधिकारी ने कहा कि जब से राज्य की सरकार अस्तित्व में आया है.

तब से मुख्यमंत्री ने केवल केंद्र की सरकार को कोसने का ही कार्य किया है. मौके पर भाजपा जिला महामंत्री मिशिर कुजूर, सत्यनारायण पटेल, राधेश्याम कुशवाहा, सुधीर सोनी, किरण बाड़ा, सोनामनी देवी, प्रतिमा देवी, विजय मिश्रा, भोला चौधरी, राम यादव, सुमित प्रसाद, अरविंद मिश्रा, निर्मल गोयल, अमन यादव, संदीप प्रसाद, राजेश सिंह, बालकेश्वर सिंह, हरिहर कुमार, खुशमन नायक, सूरज कुमार, भागवत साहू, घनश्याम उरांव, जैनुर खेरवार, बबलू वर्मा, कौशल साहू, मनमोहन प्रसाद, सुशील नंदा, निर्मल सिंह, देवेंद्र लाल उरांव, रामावतार भगत, सौरभ कुमार, सुजीत नंदा, गुड्डी नंदा, यशवंत सिंह, अनिल साहू उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version