14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड विधानसभा के स्थापना दिवस समारोह में BJP Mla रामचंद्र चंद्रवंशी हुए सम्मानित, कई कार्यक्रम भी आयोजित

22 नवंबर को झारखंड विधानसभा की 21वीं वर्षगांठ मनायी गयी. इस मौके पर कई कार्यक्रम भी आयोजित हुए. इस दौरान वर्ष 2021 के लिए उत्कृष्ट विधायक के तौर पर बीजेपी विधायक रामचंद्र चंद्रवंशी को राज्यपाल रमेश बैस ने उन्हें सम्मानित किया. इस मौके पर स्पीकर, सीएम, मंत्री समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे.

Jharkhand Vidhansabha Foundation Day 2021 (रांची) : 22 नवंबर को झारखंड विधानसभा 21 साल की हो गयी. 21वीं वर्षगांठ के मौके पर सोमवार को विधानसभा में कई कार्यक्रम आयोजित हुए. इस दौरान साल 2021 के लिए उत्कृष्ट विधायक के तौर पर पलामू के विश्रामपुर से भाजपा विधायक रामचंद्र चंद्रवंशी को राज्यपाल रमेश बैस ने सम्मानित किया. इस मौके पर सीएम हेमंत सोरेन, स्पीकर रवींद्र नाथ महतो समेत कई गणमान्य विधायक उपस्थित थे.

Undefined
झारखंड विधानसभा के स्थापना दिवस समारोह में bjp mla रामचंद्र चंद्रवंशी हुए सम्मानित, कई कार्यक्रम भी आयोजित 4

बता दें कि झारखंड विधानसभा में हर साल एक उत्कृष्ट विधायक का चयन कर उन्हें सम्मानित किया जाता है. इसी कड़ी में वर्ष 2021 में भाजपा विधायक रामचंद्र चंद्रवंशी को सम्मानित किया गया है. राज्यपाल रमेश बैस ने श्री चंद्रवंशी को बिरसा मुंडा स्मृति उत्कृष्ट सम्मान से सम्मानित किया है.

Undefined
झारखंड विधानसभा के स्थापना दिवस समारोह में bjp mla रामचंद्र चंद्रवंशी हुए सम्मानित, कई कार्यक्रम भी आयोजित 5

झारखंड विधानसभा स्थापना दिवस समारोह को संबोधित करते हुए राज्यपाल रमेश बैस ने सभी को बधाई देते हुए कहा कि पहली बार लोकतंत्र के मंदिर में आकर काफी खुशी हो रही है. कहा कि आजकल विधानसभा की कार्यवाही का सीधा प्रसारण होने के कारण जनता अपने प्रतिनिधियों का सदन में आचरण एवं कार्यवाही में भागीदारी का आकलन करती है और उनके प्रति अपनी एक राय बनाती है. इसलिए सदन में आचरण एवं व्यवहार पर भी ध्यान देना होगा.

Also Read: झारखंड में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर क्यों हैं JAC कर्मी, 8वीं से 12वीं के 24 लाख छात्र कैसे हो रहे हैं प्रभावित
Undefined
झारखंड विधानसभा के स्थापना दिवस समारोह में bjp mla रामचंद्र चंद्रवंशी हुए सम्मानित, कई कार्यक्रम भी आयोजित 6

उन्होंने कहा कि विधायक के रूप में आप सबका यह कर्तव्य है कि आप कार्यपालिका के कार्य-निष्पादन की निगरानी करें और लोगों की समस्याओं के प्रति सजग, सचेत तथा जवाबदेह रहें. विधायकों का यह भी दायित्व है कि वे नये कानूनों की योजना बनायें, उनका अध्ययन करें, उस पर चर्चा करें और फिर नये कानूनों के अधिनियम का अपने महत्वपूर्ण सुझाव देकर रचनात्मक समर्थन या विरोध करे.

राज्यपाल श्री बैस ने कहा कि सदन में वाद-विवाद हो, उच्च स्तर का हो, उसमें गंभीरता हो और सुचारु रूप से हो, इसका भी ध्यान रखने की जरूरत है. जनता ना केवल अपने क्षेत्र के विधायक द्वारा किये गये प्रश्न को गंभीरतापूर्वक सुनती है, बल्कि सरकार का उस पर क्या विचार है, ये भी जानने को जिज्ञासु रहती है. इसे सदैव ध्यान में रखने की जरूरत है. इसलिए सदस्यों को बेहतर तरीके से प्रश्न करना चाहिये, ताकि सरकार से उचित जवाब मिले.

वहीं, झारखंड विधानसभा अपने स्थापना दिवस के अवसर पर हर साल एक विधायक को उत्कृष्ट विधायक से सम्मानित करती है. वर्ष 2021 के लिए उत्कृष्ट विधायक का सम्मान ग्रहण करने वाले रामचंद्र चंद्रवंशी को हार्दिक बधाई देते हुए कहते हैं कि उत्कृष्ट विधायक के रूप में सम्मानित होने पर उनसे जनता को अपेक्षाएं तो बढ़ ही जाती है, साथ ही सदन में उनका दायित्व एवं जिम्मेदारी और भी बढ़ जाती है.

Also Read: झारखंड की ये बेटियां कभी हुई थी मानव तस्करी की शिकार, लेकिन अब बाल अधिकार संरक्षण आयोग में सुनायेंगी फैसला

इसके अलावा पुरस्कार ग्रहण करनेवाले विधानसभा के पदाधिकारियों एवं कर्मियों को भी बधाई देते हुए राज्यपाल श्री बैस ने निष्ठा के साथ कार्य करते रहने और लोगों को प्रेरित करने को कहा है. इस मौके पर सीएम हेमंत सोरेन, स्पीकर रबींद्र नाथ महतो, मंत्री आलमगीर आलम समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे. इस मौके पर पत्रिका उड़ान का भी विमोचन किया गया.

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें