23 अगस्त को भाजयुमो करेगा सीएम आवास का घेराव

बिरसा मुंडा एग्रो पार्क गुमला में भाजपा गुमला जिला की बैठक युवा मोरचा अध्यक्ष संदीप प्रसाद की अध्यक्षता में संपन्न हुई

By Prabhat Khabar News Desk | August 17, 2024 9:32 PM

प्रतिनिधि, गुमला बिरसा मुंडा एग्रो पार्क गुमला में भाजपा गुमला जिला की बैठक युवा मोरचा अध्यक्ष संदीप प्रसाद की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में युवाओं के हक और रोजगार की लड़ाई झारखंड की अस्मिता की लड़ाई के लिए 23 अगस्त को भाजपा युवा मोरचा के कार्यकर्ता युवा आक्रोश रैली में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की आवास का घेराव करने का निर्णय लिया. बैठक में भवनाथपुर विधायक भानु प्रताप शाही ने कहा कि झारखंड का डोमोग्राफी बचाना है. आदिवासियों की सभ्यता, संस्कृति, पहचान को बचाना है तो हिंदू-आदिवासी को एक होना होगा. जामताड़ा, पाकुड़, संथाल परगना का पूरा इलाका आदिवासी बहुल जिला था. जहां 65 प्रतिशत बांग्लादेशी भर गये हैं. जहां आदिवासी- मूलवासी कभी जनप्रतिनिधि नहीं बन सकता. क्योंकि सभी का आधार कार्ड बन गया है. उल्टा वहां की बहन बेटियों की इज़्जत-आबरू, खेत-जमीन सब लूटे जा रहे हैं. उन्होंने कहा है कि हेमंत सरकार ने आदिवासी मूलवासी के नाम पर वोट पाकर जनता के साथ वादा खिलाफी की है. मौके पर जिला अध्यक्ष शिवप्रसाद साहू, मनोज मिश्रा, प्रवीण सिंह, पूर्व विधायक कमलेश उरांव, अनुसूचित मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष शिवशंकर उरांव, जिला परिषद उपाध्यक्ष संयुक्ता देवी, पूर्व जिला अध्यक्ष सविंद्र सिंह, अनूपचंद अधिकारी, भिखारी भगत, अशोक उरांव, यशवंत सिंह रविंद्र सिन्हा, शंकुतला उरांव, अरविंद मिश्रा समेत अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version