11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : गुमला के पतराटोली गांव में फोरलेन सड़क बनाने के लिए हुआ ब्लास्ट, दर्जनों घर क्षतिग्रस्त

गुमला के पतराटोली गांव में फोरलेन सड़क बनाने के दौरान ब्लास्ट किया गया. ब्लास्ट के कारण एक दर्जन घर क्षतिग्रस्त हो गया. पहाड़ टूटने के बाद पत्थर के टुकड़े गांव में जाकर गिरे. जिससे कई घरों को नुकसान हुआ.

Jharkhand News: गुमला शहर से पांच किमी दूर पतराटोली गांव में फोरलेन सड़क बनाने के लिए बीच सड़क पर स्थित पहाड़ को तोड़ने के लिए बम ब्लास्ट किया गया. इससे पत्थर के बड़े-बड़े टुकड़े सड़क किनारे स्थित घरों में जाकर गिरे, एक दर्जन घर क्षतिग्रस्त हो गये. कई घर के एस्बेस्टस टूट गये, वहीं घर के आंगन व छत पर सो रहे कई लोगों की जान बच गयी. कुछ लोगों पर पत्थर का टुकड़ा गिरा, जिसे हल्की चोट लगी है.

क्या है मामला

हुआ यूं कि गुरुवार की देर रात 11 व 12 बजे के बीच में पतराटोली गांव के समीप आरकेडी कंपनी ने सड़क बनाने के लिए पहाड़ को तोड़ कर हटाने के लिए बम लगाया. इसके बाद अचानक बम ब्लास्ट कर पहाड़ को तोड़ दिया. पहाड़ टूटने के बाद पत्थर के टुकड़े गांव में जाकर गिरे.

Also Read: अच्छी पहल : गुमला जिले में पहली बार बनी नाशपाती बागवानी की योजना, डुमरी में 50 एकड़ जमीन पर होगी खेती

अचानक बम ब्लास्ट हुआ, तो डर गये लोग

गांव के महेश कश्यप व संदीप कश्यप ने कहा कि रात को सभी लोग गहरी नींद में सोये हुए थे. गर्मी होने के कारण अधिकांश लोग घर की छत व बाहर सो रहे थे. कई लोगों का घर फोरलेन सड़क पर जाने के कारण एस्बेस्टस का घर बनाये हैं, जहां लोग किसी प्रकार रह रहे हैं. ऐसे में रात को अचानक बम का धमाका हुआ. इसके बाद आसमान से पत्थर के टुकड़े गिरने लगे. लोग किसी प्रकार भाग कर घर के अंदर घुस जान बचायी. परंतु, पत्थर के टुकड़ों से कई घरों को नुकसान हुआ. ग्रामीणों ने कहा कि बिना कोई सूचना दिये सड़क बनाने वाली कंपनी ने बीच सड़क के पहाड़ को तोड़ने के लिए बम ब्लास्ट किया है. अगर पहाड़ तोड़ना था, तो पहले इसकी सूचना दे देते.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें