दो साल बाद भी गुमला के सदर अस्पताल में शुरू नहीं हुई ब्लड कंपोनेंट सेपरेशन यूनिट
अगर ब्लड कंपोनेंट सेपरेशन यूनिट शुरू होती, तो उसके ब्लड की जांच कर उनकी कमियों को जान कर उनके रक्त में जिस अवयव की कमी हुई, उसे चढ़ा कर ठीक किया जा सकता था
जॉली विश्वकर्मा, गुमला : सदर अस्पताल गुमला परिसर में ब्लड कंपोनेंट सेपरेशन यूनिट की स्थापना होनी है. 14 जून 2021 को ऑनलाइन शिलान्यास किया गया था, लेकिन दो वर्ष से अधिक समय बीतने जाने के बाद आज तक ब्लड कंपोनेंट सेपरेशन यूनिट का न तो भवन बन पाया और न ही उसके उपकरण की खरीदारी की गयी. सदर अस्पताल गुमला में ब्लड कंपोनेंट सेपरेशन यूनिट का संचालन होने से मरीजों में किस रक्त की कमी है, उसके अनुसार रक्त की व्यवस्था कर मरीज की जान बचायी जा सकती है. यहां तक कि डेंगू होने पर प्लेटलेट की व्यवस्था कर मरीजों को बचा सकते हैं. लेकिन दो वर्ष बाद भी यह कार्य धरातल पर नहीं उतरा है. इस कारण सदर अस्पताल में रक्त की कमी से आनेवाले मरीजों को संपूर्ण रक्त चढ़ाना पड़ता है.
अगर ब्लड कंपोनेंट सेपरेशन यूनिट शुरू होती, तो उसके ब्लड की जांच कर उनकी कमियों को जान कर उनके रक्त में जिस अवयव की कमी हुई, उसे चढ़ा कर ठीक किया जा सकता था. अगर यह यूनिट शुरू हो जाती, तो एक व्यक्ति किसी मरीज के लिए अगर रक्तदान किया है, तो उस व्यक्ति को रक्त में जिस अवयव की कमी होती है. उसे देकर और दो मरीजों के बीच एक ही व्यक्ति के रक्त से उनके अवयव को देकर ठीक किया जा सकता था, जो जिले के लिए लाभदायक होता.
Also Read: गुमला के सदर अस्पताल में महिला शौचालय छह माह से बंद, मरीजों को हो रही परेशानी
गुमला में ब्लड कंपोनेंट सेपरेशन जरूरी : मुक्तेश
ब्लड कंपोनेंट सेपरेशन के संचालन के लिए प्रशिक्षण प्राप्त किये लैब टेक्नीशियन मुक्तेश उरांव ने कहा कि किसी भी रक्तदाता के ब्लड को तीन सेल में बांटा जाता है, जिसमें प्लेटलेट, प्लाजमा व आरबीसी है. इस कारण एक व्यक्ति का दिया गया ब्लड तीन मरीजों को चढ़ाया जा सकता है. इससे रक्त की कमी को दूर किया जा सकता था. साथ ही मरीज को संपूर्ण ब्लड चढ़ाने की जरूरत नहीं पड़ती. उन्होंने कहा कि वर्तमान में जिले में डेंगू का प्रकोप बढ़ा है. डेंगू मरीजों में प्लेटलेट की कमी हो जाती है, तो उन मरीजों को सिर्फ प्लेटलेट देकर उनके शरीर में प्लेटलेट की संख्या को बढ़ा सकते थे, लेकिन ब्लड कंपोनेंट सेपरेशन यूनिट का संचालन नहीं होने से यह प्रक्रिया गुमला सदर अस्पताल में नहीं हो पायी है.
भवन निर्माण का हो रहा है प्रयास : सीएस
गुमला के सिविल सर्जन डॉ राजू कच्छप ने कहा कि सीएम द्वारा ऑनलाइन शिलान्यास किया गया था. लेकिन इंजीनियरों द्वारा ब्लड बैंक के ऊपरी तल्ले में उसका नवनिर्माण नहीं होने की बातें कह कर अभी तक लंबित है. उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग व भवन निर्माण द्वारा ब्लड बैंक के समीप में एक जगह है, जिसका चयन किया गया है. उक्त स्थल पर ब्लड कंपोनेंट सेपरेशन यूनिट के भवन निर्माण का कार्य शीघ्र शुरू होगा. भवन निर्माण होने के बाद ही उसका संचालन किया जायेगा.