गुमला.
गुमला जिले में खून की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए जिला प्रशासन की तरफ से जिले के सभी 12 प्रखंडों में रक्तदान शिविर लगाया जायेगा. उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी के निर्देशानुसार लगाये जाने वाले शिविर का शुभारंभ 16 दिसंबर से होगा, जो तीन जनवरी तक चलेगा. 16 दिसंबर को सदर प्रखंड कार्यालय गुमला, 18 को पालकोट प्रखंड कार्यालय, 19 को सिसई प्रखंड कार्यालय, 20 को बसिया प्रखंड कार्यालय, 21 को कामडारा प्रखंड कार्यालय, 23 को बिशुनपुर प्रखंड कार्यालय, 26 को भरनो प्रखंड कार्यालय, 27 को चैनपुर प्रखंड कार्यालय, 28 को घाघरा प्रखंड कार्यालय, 30 को रायडीह प्रखंड कार्यालय, 31 दिसंबर को डुमरी प्रखंड कार्यालय व तीन जनवरी को अलबर्ट एक्का जारी प्रखंड में रक्तदान शिविर लगाया जायेगा. ज्ञात हो कि जिले में कई मरीज खून की कमी की समस्या से ग्रसित हैं. इस उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा रक्तदान शिविर लगाया जाता रहा है. जिला प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे अपनी नजदीकी रक्तदान शिविर में भाग लेकर रक्तदान करें.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है