गुमला. गुमला प्रखंड के उर्मी गांव के मजदूर सुनील साहू ने कीटनाशक खाकर आत्महत्या कर ली है. गुरुवार की सुबह उसका शव उर्मी स्थित एक मकान से पुलिस ने बरामद किया. इसके बाद पंचनामा व शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया. मृतक के बड़े भाई राजकुमार साहू ने गुमला थाना में आवेदन सौंप कहा है कि मेरा छोटा भाई सुनील साहू (43) मानसिक रूप से विक्षिप्त था. उसका इलाज कांके मानसिक अस्पताल सीआइपी से चल रहा था. पुलिस सुनील साहू की मौत की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है