गुमला: बस पड़ाव स्थित कुआं से बरामद हुआ लापता युवक का शव
घटना के संबंध में मृतक के मामा खेलबर्ट उरांव ने कहा कि उसके भांजा की दिमागी स्थिति ठीक नहीं थी और वह 27 जनवरी से लापता था. घर में बिना किसी को कुछ बताये कहीं चला गया था.
गुमला: गुमला के ललित उरांव बस पड़ाव स्थित मंगरी होटल के समीप कुआं से शनिवार की सुबह रायडीह थाना के खक्सी टोली निवासी दीप तिर्की (22) का शव संदेहास्पद स्थिति में मिला. घटना की सूचना मिलते पुलिस उक्त स्थल पहुंच कर स्थानीय लोगों की मदद से शव को कुआं से बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. जानकारी के अनुसार मंगरी होटल में शनिवार की सुबह कुछ लोग खाना खाकर हाथ धो रहे थे. इस दौरान उन लोगों की नजर कुआं में शव पर पड़ी. इसके बाद लोगों की भीड़ शव देखने के लिए उमड़ पड़ी.
घटना के संबंध में मृतक के मामा खेलबर्ट उरांव ने कहा कि उसके भांजा की दिमागी स्थिति ठीक नहीं थी और वह 27 जनवरी से लापता था. घर में बिना किसी को कुछ बताये कहीं चला गया था. इसकी काफी खोजबीन की गयी, परंतु कुछ पता नहीं चल पाया. आज हमें सूचना मिली कि एक शव बस स्टैंड के समीप कुआं में है, जिसे देखने आये, तब पता चला कि वह मेरा भांजा का शव है. स्थानीय लोगों ने बताया कि उक्त युवक को बीते दो-तीन दिनों से गुमला बस स्टैंड में देखा जा रहा था. एसआइ प्रेम सागर सिंह ने घटनास्थल से शव बरामद कर पोस्टमार्टम कराया. उन्होंने बताया कि परिजनों से पूछताछ के अनुसार मृतक मानसिक विक्षिप्त था. हालांकि पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर हर पहलुओं पर जांच करेगी.
Also Read: गुमला शहर के लोग आज सड़क पर उतर करेंगे आंदोलन, छह माह से मेन रोड में हो रहा दूषित पानी की सप्लाई