Bomb Blast Death : झारखंड के गुमला में माओवादियों ने जंगल में बिछा कर रखे थे सीरीज बम, बम ब्लास्ट से एक महिला की मौत, एक घायल
Bomb Blast Death, Gumla News, गुमला (दुर्जय/बसंत कुमार) : गुमला जिले के बिशुनपुर व गारू थाना क्षेत्र के बॉर्डर इलाका गोटाक बंदर लेटा जंगल में भाकपा माओवादियों द्वारा बिछा कर रखे गए सीरीज बम ब्लास्ट करने से एक महिला की मौत हो गई है, जबकि एक महिला घायल है. चार महिलाएं बाल-बाल बच गईं. समाचार लिखे जाने तक गोप खाड़ गांव की सांझो देवी का शव जंगल में ही पड़ा हुआ है, जबकि घायल महिला व अन्य महिलाएं गांव वापस लौट आई हैं.
Bomb Blast Death, Gumla News, गुमला (दुर्जय/बसंत कुमार) : गुमला जिले के बिशुनपुर व गारू थाना क्षेत्र के बॉर्डर इलाका गोटाक बंदर लेटा जंगल में भाकपा माओवादियों द्वारा बिछा कर रखे गए सीरीज बम ब्लास्ट करने से एक महिला की मौत हो गई है, जबकि एक महिला घायल है. चार महिलाएं बाल-बाल बच गईं. समाचार लिखे जाने तक गोप खाड़ गांव की सांझो देवी का शव जंगल में ही पड़ा हुआ है, जबकि घायल महिला व अन्य महिलाएं गांव वापस लौट आई हैं.
बम ब्लास्ट होने के बाद एक महिला जंगल में ही फंस गई थी, जो 2 घंटे बाद गांव वापस लौटी है. इस घटना से गोप खाड़ गांव में दहशत का माहौल है. वहीं घटना की सूचना के बाद लातेहार जिला की पुलिस पहुंची है सूचना है कि पुलिस और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई है, लेकिन पुलिस अभी तक इसकी पुष्टि नहीं कर रही है. जबकि ग्रामीणों का कहना है कि गांव की 7 महिलाएं जंगल में पत्तल व दतुवन तोड़ने गई थीं. इसी दौरान जंगल में बिछाए गए बम में सांझो देवी का पैर पड़ने से ब्लास्ट कर गया. जिससे सांझो देवी की घटनास्थल पर मौत हो गई.
ग्रामीणों के अनुसार बम ब्लास्ट होने के बाद भाकपा माओवादियों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. ग्रामीणों ने बताया कि बम ब्लास्ट करने के बाद माओवादियों को लगा कि पुलिस जंगल में घुसी है. इसलिए माओवादी बम बिछाए लोकेशन पर फायरिंग शुरू कर दी है. कुछ ग्रामीणों ने बताया कि पुलिस 9:00 बजे जंगल घुसी थी. तभी माओवादियों ने फायरिंग शुरू कर दी. करीब एक घंटे तक पुलिस और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई है. 10:30 बजे से गोली चलना बंद हुई थी. इधर महिला का शव जंगल में रहने की सूचना पर गांव के तीन ग्रामीण जंगल घुसे हैं. वे लोग 12:00 बजे तक जंगल में ही फंसे हुए थे.
Posted By : Guru Swarup Mishra