रोजगार गारंटी कानून की किताबें बोरा में बंद, तो गुमला ब्लॉक में शिकायत पत्र पेटी कबाड़ में फेंका

Jharkhand news, Gumla news : झारखंड के गुमला प्रखंड कार्यालय में रोजगार गारंटी कानून की सामान्य जानकारी की किताबें बोरा में बंद है और इसे प्रखंड कार्यालय के कबाड़ में फेंक दिया गया है, जबकि इन किताबों को लोग एवं मजदूरों के बीच बांटना था, ताकि मजदूरों को अपने हक-अधिकार एवं रोजगार की गारंटी की जानकारी मिल सके. लेकिन, गुमला प्रखंड प्रशासन की लापरवाही से इन किताबों को बांटा नहीं गया और इसे बोरा में बंद कर कबाड़ में रख दिया गया है. प्लास्टिक बोरा में सभी किताबें बंद है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 13, 2020 7:56 PM
an image

Jharkhand news, Gumla news : गुमला (दुर्जय पासवान) : झारखंड के गुमला प्रखंड कार्यालय में रोजगार गारंटी कानून की सामान्य जानकारी की किताबें बोरा में बंद है और इसे प्रखंड कार्यालय के कबाड़ में फेंक दिया गया है, जबकि इन किताबों को लोग एवं मजदूरों के बीच बांटना था, ताकि मजदूरों को अपने हक-अधिकार एवं रोजगार की गारंटी की जानकारी मिल सके. लेकिन, गुमला प्रखंड प्रशासन की लापरवाही से इन किताबों को बांटा नहीं गया और इसे बोरा में बंद कर कबाड़ में रख दिया गया है. प्लास्टिक बोरा में सभी किताबें बंद है.

गुमला ब्लॉक सह अंचल कार्यालय की स्थिति खराब है. यहां जनता की जरूरतों की चीजों को कबाड़ में फेंक कर रखा गया है. पेयजल नलकूप से संबंधित शिकायत पत्र पेटी भी कबाड़ में फेंका हुआ है. कुछ माह पहले इस पेटी को ब्लॉक में टांगकर रखा गया था.

Also Read: झारखंड के पूर्व मंत्री अमर बाउरी ने हेमंत सरकार पर साधा निशाना, बोले- चुनावी घोषणाएं कागजों तक सिमटी

लेकिन अब इसे कबाड़ में फेंक दिया गया है. जिससे लोगों को शिकायत एवं समस्या से संबंधित आवेदन कहां देना है. इसके लिए उन्हें सरकारी बाबुओं से पूछना पड़ता है. इसके बावजूद उन्हें सही जानकारी नहीं मिल पाती.

लोगों को सही जानकारी नहीं मिलने से लाचार होकर सरकारी बाबुओं को कोसते हुए बैरंग लौट जाते हैं. ब्लॉक सह अंचल कार्यालय के कई समान, पुस्तक एवं लोगों में जागरूकता लाने से संबंधित पंपलेट भी कबाड़ में फेंका हुआ है और सभी दीमक खा रहा है. शिलापट्ट को भी फेंक दिया गया है. जिस शिलापट्ट को पंचायत एवं गांव में विकास योजना स्थल पर लगाना है. उसे ब्लॉक के कबाड़ में रखा गया है.

Posted By : Samir Ranjan.

Exit mobile version