गुमला में आज से लगेगा बूस्टर डोज, तैयारी पूरी, इन लोगों को दी जाएगी प्राथमिकता

आज से गुमला के सभी स्वास्थ्य कर्मियों, फ्रंटलाइन कर्मियों तथा 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के कोमॉर्बिडिटी वाले लोगों को कोविड-19 का प्रिकॉशन डोज दिया जायेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | January 10, 2022 1:25 PM

गुमला : 10 जनवरी 2022 (सोमवार) से जिले के सभी स्वास्थ्य कर्मियों, फ्रंटलाइन कर्मियों तथा 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के कोमॉर्बिडिटी वाले लोगों को कोविड-19 का प्रिकॉशन डोज दिया जायेगा. जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है.

इस निमित 10 जनवरी 2022 को पूर्वाह्न 11:00 बजे सदर अस्पताल परिसर गुमला में उपायुक्त गुमला शिशिर कुमार सिन्हा प्रिकॉशन डोज कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे. वहीं अपर समाहर्ता सुधीर कुमार गुप्ता ने गुमला जिला अंतर्गत सभी पंचायतों के मुखिया, पंसस, वार्ड सदस्य, ग्राम प्रधान, सभी सामाजिक कार्यकर्ताओं, पंचायत सचिव, जसे, राजस्व उपनिरीक्षक,

रोसे, स्वास्थ्य कर्मियों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, जेएसएलपीएस की दीदीयों एवं अन्य सभी कर्मियों को बाहरी राज्यों से गुमला जिला आने वाले लोगों का कोविड जांच तथा टीकाकरण अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है.

अपर समाहर्ता ने कहा है कि कोविड जांच से संक्रमण को फैलने से रोका जा सकता है. इसलिए जिन्हें भी हल्की बुखार, सर्दी, खांसी, दस्त, बदन दर्द आदि हो तो वे अपना कोविड जांच अवश्य करायें. कोविड जांच कराने से बचाव आसान हो जाता है, अन्यथा स्थिति बिगड़ भी सकती है. इसके साथ ही कोविड टीकाकरण भी अवश्य करायें. महामारी से बचने का एकमात्र उपाय टीकाकरण है.

Next Article

Exit mobile version