झारखंड की सीमा सील, एसपी ने कहा : छत्तीसगढ़ से राज्य में प्रवेश करने वालों पर रखें कड़ी नजर

एसपी ने छत्तीसगढ़ राज्य के सीमा पर पहुंचकर किया निरीक्षण

By Sameer Oraon | April 15, 2020 9:30 PM

दुर्जय पासवान

गुमला : गुमला एसपी हृदीप पी जनार्दनन बुधवार को रायडीह व चैनपुर पहुंचे. साथ में एएसपी बीके मिश्रा व एसडीपीओ कुलदीप कुमार थे. एसपी ने रायडीह थाना का निरीक्षण करने के बाद छत्तीसगढ़ राज्य की सीमा मांझाटोली पर लगे बैरियर पहुंचे. जहां छत्तीसगढ़ राज्य से आने जाने वालों पर रखी जा रही नजर की जानकारी ली. एसपी ने बैरियर में ड्यूटी कर रहे लोगों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ से जो लोग हमारे राज्य में आते हैं या फिर हमारे राज्य से छत्तीसगढ़ जाते हैं ऐसे लोगों की विशेष निगरानी करते हुए जांच करें. मांझाटोली के बाद एसपी चैनपुर पहुंचे. जहां लॉक डाउन के संबंध में जानकारी ली. चैनपुर की स्थिति देखकर एसपी संतुष्ट हुए. एसपी ने कहा कि जिस क्षेत्र से अफवाह उड़ायी जाती है. उस क्षेत्र के अफवाहबाजों पर केस दर्ज कर गिरफतार किया जाएगा. किसी भी माहौल को ठीक करने के लिए पुलिस सक्षम है. अफवाह के पीछे राजनीति लड़ाई भी है.

मैं ऐसे लोगों को सावधान करता हूं कि वे बेवजह आम जनता को परेशान न करें. कोरोना से खुद भी सुरक्षित रहे और दूसरे लोगों को भी सुरक्षित रखें. लॉकडाउन का पालन करें नहीं तो कार्रवाई के लिए तैयार रहें. उन्होंने कहा है कि प्यार से बात करने का समय खत्म हो गया है. अब सीधे कार्रवाई होगी चाहे कोई भी हो. पुलिस उसे नहीं छोड़ेगी. कुछ लोग सोच रहे हैं कि गलती कर के बच जाएंगे. परंतु पुलिस जिसके ऊपर केस कर दी. लॉक डाउन खत्म होने के बाद भी उसे गिरफतार किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version