Jharkhand News: ब्राउन शुगर से जिंदगी को दांव पर लगा रहे युवा, हफ्तेभर में गुमला में दो युवकों की मौत
Jharkhand News: अमित के दोस्त सूरज बड़ाइक ने बताया कि गुमला के युवा वर्ग नशे के कारोबार के अलावा नशे की गिरफ्त में आ गये हैं. दो दोस्त अधिक नशा के कारण अपनी जान गंवा बैठे. बार-बार दोनों दोस्तों को ब्राउन शुगर लेने से मना करता था. परंतु वे लोग चोरी-छिपे ब्राउन शुगर का जुगाड़ कर उसका सेवन करते थे.
Jharkhand News: गुमला के युवा वर्ग नशे की गिरफ्त में हैं. नशे के कारण मौत को गले लगा रहे हैं. एक सप्ताह में गुमला में दो युवकों की मौत हुई है. ये दोनों युवक काफी अधिक ब्राउन शुगर का सेवन करते थे. धीरे-धीरे शरीर कमजोर हो गया. जिससे दोनों युवकों की मौत हो गयी. राजू नामक युवक की मौत एक सप्ताह पहले हुई है, जबकि अमित कुमार की मौत मंगलवार की सुबह रांची रिम्स में इलाज के क्रम में हो गयी. रांची में अमित के शव का पोस्टमार्टम हुआ. इसके बाद शव को गुमला लाया गया.
नशे की अधिकता से मौत
अमित के दोस्त सूरज बड़ाइक ने बताया कि गुमला के युवा वर्ग नशे के कारोबार के अलावा नशे की गिरफ्त में आ गये हैं. मेरे दो दोस्त अधिक नशा के कारण अपनी जान गंवा बैठे. बार-बार दोनों दोस्तों को ब्राउन शुगर लेने से मना करता था. परंतु वे लोग चोरी-छिपे ब्राउन शुगर का जुगाड़ कर उसका सेवन करते थे. जिसका नतीजा है कि आज दोनों की जान चली गयी. सूरज ने बताया कि अमित के माता-पिता का पहले ही निधन हो गया है. अमित के और दो भाई हैं. अमित की मौत से दोनों भाइयों का रो-रोकर बुरा हाल है. सूरज ने कहा कि ब्राउन शुगर के सेवन से जब अमित की स्थिति खराब हुई तो उसे गुमला सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी स्थिति खराब होने पर रांची रिम्स रेफर कर दिया गया, परंतु इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी.
Also Read: Jharkhand Crime News: डायन-बिसाही में जामताड़ा में बुजुर्ग महिला की सिर व प्राइवेट पार्ट काटकर हत्या
आये दिन नशे में हो रही मौत
गुमला में आये दिन नशे में मौत हो रही है. एक माह पहले एक युवक नशे की लत में फंसा हुआ था. परिजन उसे अस्पताल में भर्ती कराये. परंतु वह इलाज कराना छोड़कर नशा करने के लिए अस्पताल से भाग गया. जिससे उसकी मौत हो गयी. वहीं एक अन्य युवक को भी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. परंतु वह भी इलाज नहीं कराया और नशा करने लगा. जिससे उसकी भी मौत हो गयी. गुमला में हर दो-तीन दिन में एक युवक की मौत नशापान के कारण हो रही है.
दूसरे राज्य से आ रहा ब्राउन शुगर
नशापान के खिलाफ गुमला पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. दो दिन पहले बस पड़ाव से तीन युवकों का नशीली दवा बेचते हुए पकड़ा गया था. जिसे पुलिस ने पकड़कर जेल भेज दिया. पुलिस की मानें तो दूसरे राज्यों से नशीली दवा गुमला पहुंच रही है. ब्राउन शुगर भी दूसरे राज्यों से गुमला पहुंच रहा है. यहां ऊंचे दामों में ब्राउन शुगर बेचा जाता है. परंतु नशा के आदी युवक जहां-तहां से पैसा जुगाड़ कर नशापान करते हैं. जिसकी नतीजा है कि गुमला शहर के कई युवक नशा के चंगुल में फंस गये हैं.
गुमला में बिकता है गांजा, कोरेक्स
गुमला में कई गली-मुहल्ले हैं, जहां चोरी छिपे गांजा, कोरेक्स व अन्य नशीली पदार्थ की बिक्री होती है. कुछ लोग चलते फिरते भी नशीली पदार्थो की बिक्री करते हैं, जबकि गुमला पुलिस शहर में कई जगह बीट पुलिस की स्थापना की है. बीट पुलिस का काम नशीली पदार्थो की बिक्री करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने का है. बीट पुलिस कार्रवाई कर भी रही है. इसके बाद भी नशा के कारोबारी चोरी-छिपे गांजा व कोरेक्स बेचते रहते हैं.
गुमला में सड़क हादसा बढ़ गया है
गुमला शहर में सड़क हादसा बढ़ गया है. शाम होते ही युवक नशापान करते हैं. इसके बाद तेज गति से गाड़ी चलाते हैं. जिससे वे गिरकर घायल हो रहे हैं. रविवार व सोमवार की शाम को एक दर्जन युवक घायलावस्था में अस्पताल पहुंचे. पूछताछ में पता चला कि इसमें अधिकतर स्कूल व कॉलेज के छात्र हैं. नशा में गाड़ी चलाने के कारण गिरकर घायल हुए हैं.
जिंदगी अनमोल है, इसे बर्बाद न करें
जिंदगी अनमोल है. इसे बर्बाद न करें. युवाओं से अपील है. नशापान से दूर रहे. नशापान से फायदा नहीं नुकसान होगा. मिशन बदलाव के भूषण भगत ने युवाओं से अपील की है कि नशापान से युवक दूर रहें, ताकि आप बेहतर जिंदगी जी सकें.
रिपोर्ट : दुर्जय पासवान, गुमला