Gumla News: गुमला में मंगेतर का बेरहमी से कत्ल करने के बाद आरोपी ने कोर्ट में किया सरेंडर

Gumla News: 14 नवंबर को शाम करीब तीन बजे सरुड़ा गांव में अपने एक रिश्तेदार के घर रहने वाली सिमडेगा के कुरडेग निवासी जीएनएम जेनेविभा तिर्की पर उसके होने वाले पति अरविंद कुजूर ने चाकू से कई बार वार किया था.

By Mithilesh Jha | November 19, 2022 6:54 PM

Gumla News: गुमला में मंगेतर का बेरहमी से कत्ल करने के बाद आरोपी ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया. बताया जा रहा है गुमला जिला के बसिया थाना क्षेत्र में स्थित सरुडा गांव में एक शख्स ने अपनी होने वाली पत्नी पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गयी. बाद में आरोपी ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया.

हत्या के आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रही थी पुलिस

घटना गुमला जिला के बसिया थाना क्षेत्र का है. आरोपी का नाम अरविंद कुजूर है. वह गुमला जिला के रायडीह सिकोई गांव का निवासी है. जानकारी देते हुए बसिया थाना के थानेदार छोटू उरांव एवं केस के आइओ एसआई मिनकेतन कुमार ने बताया कि घटना के बाद से ही पुलिस अरविंद की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही थी.

Also Read: Gumla Crime News: गुमला में दामाद ने ससुर को टांगी से काट डाला

पुलिस का दावा- गिरफ्तारी से बचने के लिए अरविंद ने किया सरेंडर

अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तारी से बचने के लिए ही उसने कोर्ट में सरेंडर किया है. बता दें कि 14 नवंबर को शाम करीब तीन बजे सरुड़ा गांव में अपने एक रिश्तेदार के घर रहने वाली सिमडेगा के कुरडेग निवासी जीएनएम जेनेविभा तिर्की पर उसके होने वाले पति अरविंद कुजूर ने चाकू से कई बार वार किया था.

जेनेविभा तिर्की की हत्या कर फरार हुआ अरविंद कुजूर

घटनास्थल पर ही जेनेविभा तिर्की की मौत हो गयी. निर्ममतापूर्वक अपनी मंगेतर की हत्या करने के बाद अरविंद फरार हो गया था. मृतका जेनेविभा की फुआ रेंगारी निवासी दोमणिका तिर्की ने बसिया थाना में आवेदन देकर अरविंद कुजूर के खिलाफ शिकायत दर्ज करवायी थी.

Also Read: Jharkhand Crime News:प्रेम प्रसंग में दखल से आक्रोशित युवक ने चाची को उतारा मौत के घाट, टांगी से काट डाला

हत्यारे को कड़ी से कड़ी सजा मिले

दोमणिका तिर्की ने अरविंद कुजूर पर उनकी भतीजी की हत्या करने का आरोप लगाया और जल्द से जल्द उसकी गिरफ्तारी की मांग की. इधर, अरविंद के कोर्ट में समर्पण किये जाने की जानकारी मिलने पर मृतका जेनेविभा के परिजनों ने प्रशासन से मांग की है कि हत्या के आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए.

Next Article

Exit mobile version