Budget 2022: बजट को लेकर गुमला में मिश्रित प्रतिक्रिया; किसी ने सराहा, तो किसी ने बताया निराशाजनक

jharkhand news: केंद्रीय बजट को लेकर गुमला के लोगों की मिश्रित प्रतिक्रिया रही. किसी ने सराहा, तो किसी ने इसे निराशाजनक बताया. गांवों में नये आंगनबाड़ी केंद्र खुलेंगे, इसको लेकर महिलाओं में खुशी दिखी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 1, 2022 9:46 PM

Budget 2022: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को आम बजट पेश किया. गुमला में बजट की कई लोगों ने प्रशंसा की. वहीं कुछ लोगों ने कहा कि गुमला जिला के लिए बजट में कुछ नहीं है. प्रभात खबर में गुमला के हर वर्ग के लोगों से बजट पर बात की. पेश है बजट पर लोगों की राय.

आंगनबाड़ी केंद्र की सेविकाओं ने कहा

आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका सावित्री देवी ने कहा कि दो लाख आंगनबाड़ियों को विकसित किये जाने की घोषणा स्वागत योग्य है. इससे कई गांवों में नये आंगनबाड़ी केंद्र खुलेगा और महिलाओं को रोजगार मिलेगा. बच्चों को लाभ मिलेगा. आंगनबाड़ी सेविका नोरवेत्ता एक्का ने कहा कि बजट 2022 में नारी सशक्तीकरण को ध्यान में रखा गया है. रोजगार को फोकस किया गया है. नया आंगनबाड़ी केंद्र खुलने से अधिकांश बच्चों को पोषण व स्वास्थ्य सुविधा मिलेगा. जिससे आने वाला भारत के बच्चे स्वस्थ रहेंगे.

गुमला चेंबर ऑफ काॅमर्स ने कहा

चेंबर ऑफ काॅमर्स के अध्यक्ष दिनेश अग्रवाल ने कहा कि काफी अच्छा बजट है. इस बजट से कई व्यापार को बढ़ावा मिलेगा. युवाओं को रोजगार के प्रति ध्यान दिया गया है. शहरों में पब्लिक ट्रांसपोर्ट को बढ़ावा देने पर जोर दिया गया है. चेंबर के सह सचिव बबलू वर्मा ने कहा कि बजट 2022 में युवाओं को रोजगार से जोड़ने का कार्य किया गया है. साथ ही मध्य वर्ग की बेहतरी पर फोकस किया गया है. तिलहन की खेती को बढ़ावा देने से किसानों को फायदा होगा. मेक इन इंडिया के तहत 60 लाख नौकरी का मौका दिया गया है. वहीं, पूर्व चेंबर अध्यक्ष रमेश कुमार चीनी ने कहा कि यह बजट पूरी तरह से प्रलोभन से भरा. सरकार अागामी चुनाव को देखते हुए जनता को भ्रमित करने में लगी हुई है. जनहित में बजट नहीं है. एक और लुभावने बजट पेश किया गया. वहीं दूसरी ओर कई चीजों का सब्सिडी घटा दिया गया है.

Also Read: CM हेमंत सोरेन समेत सत्ता पक्ष के नेताओं ने केंद्रीय बजट को बताया निराशाजनक, विपक्ष ने जताया संतोष
शिक्षक रामलाल प्रसाद ने कहा

आईटीआई डुमरडीह, गुमला के निदेशक रामलाल प्रसाद ने कहा कि तकनीकी शिक्षा का सिलेबस आसान बनाये जाने की घोषणा काफी अच्छी पहल है. बच्चों को पढ़ाई में और अधिक रूचि बढ़ेगी. दूसरी ओर लॉकडाउन के कारण बच्चों की पढ़ाई का नुकसान को कम करने का प्रयास किया गया है. बजट में शिक्षा को पूरी तरह से ध्यान में रखा गया है.

कपड़ा व्यवसायी अनूप ने कहा

गुमला के कपड़ा व्यवसायी अनूप अग्रवाल ने कहा का बजट में अधिकांश वर्गो को ध्यान में रखा गया है. बजट में कई प्रोडक्ट के साथ कपड़ा सस्ता होने से मध्यम वर्ग को काफी राहत मिलेगा. वहीं कपड़ों के दामों में कमी आने से निश्चित रूप से कपड़ों का व्यवसाय बढ़ेगा.

ज्वेलरी दुकानदार मंगल सोनी ने कहा

गुमला के ज्वेलरी दुकानदार मंगल सोनी ने कहा कि डायमंड ज्वेलरी, जेम्स सस्ती होने से निश्चित रूप से मांग बढ़ेगा. जिससे व्यवसाय में काफी हद तक सुधार होगा. वहीं 2022 का बजट लोगों के अनुरूप है. बजट में महंगाई को ध्यान में रखा गया है. सभी को मिला-जुलाकर बजट बना है.

Also Read: Budget 2022: लातेहार के व्यापारी, वकील व युवा ने बजट को सराहा, कहा- मोटा अनाज वर्ष घोषित करना सराहनीय पहल
विकास के रास्ते पर ले जाने वाला बजट : मिशिर

भारतीय जनता पार्टी गुमला के जिला महामंत्री मिशिर कुजूर ने कहा कि केंद्र सरकार कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के द्वारा लोकसभा में बजट पेश किया गया. उस बजट की जितनी भी सराहना की जाये, कम है. क्योंकि यह देश को आत्मनिर्भर बनाने वाला बजट और उसकी चहुमुंखी विकास करने वाला बजट है. मिशिर ने कहा कि इस बजट में गरीब, किसान, युवा, दिव्यांग, व्यापार के क्षेत्र में काम करने वाले सभी को ध्यान में रखकर बनाया गया है. इस महामारी के काल में वित्त मंत्री द्वारा पेश किया गया बजट देश के विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगा. इस बजट से भारत देश का विकास की गति तीव्र होगी.

यह बजट फायदेमंद है : अशोक

लायंस क्लब ऑफ गुमला के अध्यक्ष सह व्यापारी अशोक कुमार जायसवाल ने कहा कि यह बजट आम लोगों के लिए फायदेमंद साबित होगा. इस बार कपड़े सस्ते होंगे. इनकम टैक्स भी पिछले साल की भांति सामान्य है. इस वर्ष गरीबों को मकान देने एवं रोजगार के इंफ्रास्ट्रक्चर पर 5.30 करोड़ से साढ़े सात करोड़ का पब्लिक इन्वेस्टमेंट कैपिटल एक्सपेंडिचर को बढ़ावा दिया जा रहा है. भारत सरकार द्वारा जो खर्च किया जा रहा है. जैसे रोड बनाने, एयरपोर्ट के लिए, सीपोर्ट के लिए इससे रोजगार पैदा होंगे और आम लोगों को रोजगार मिलेगी. कुल मिलाकर यह बजट फायदेमंद है. मैं वित्त मंत्री को हृदय से धन्यवाद देता हूं.

बजट से आशा की किरण जगी है : राजीव

गुमला के राजीव कुमार ने कहा कि इस वर्ष जो बजट पेश किया गया है. लगातार कोविड-19 के चलते वित्त मंत्री ने बहुत ही सूझबूझ के साथ बजट पेश किया है. इस बजट से जनता को राहत मिलेगी. क्योंकि रोजगार के लिए कई योजनाओं की शुरुआत की जा रही है. जिससे बेरोजगारी दूर होगी. हाइवे का निर्माण किया जाना है. 100 गति शक्ति कार्गो टर्मिनल ऐलान किया गया है. 60 लाख नौकरियों का ऐलान है. 80 लाख गरीबों का घर देने की योजना है. ऑर्गेनिक खेती को बढ़ावा देना किसानों से रिकॉर्ड खरीदारी करना और 400 नई वंदे मातरम ट्रेनें की शुरुआत की जायेगी. जिससे एक आशा की किरण जगी है. जनता को थोड़ी इनकम टैक्स में राहत मिलती तो अच्छा होता है. यह बजट दूरदर्शिता की आशा दिखलाती है.

Also Read: चक्रधरपुर में विधायक समेत TMC के नेताओं ने इस बजट को बताया छलवा, कहा- डिजिटल के क्षेत्र में घोषणा असफल

Posted By: Samir Ranjan.

Next Article

Exit mobile version