21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हथियार के बल पर लूटे बुलेट, मोबाइल व पैसे

खरका निवासी शुभम कुमार व उसके दो दोस्तों के साथ चार अज्ञात लुटेरों ने की लूटपाट

गुमला

. सदर थाना के तर्री बाईपास पतरा में अज्ञात लुटेरों ने पिस्तौल का भय दिखा कर बुलेट, मोबाइल व पैसे लूट लिए. सदर थाना के खरका गांव निवासी पीड़ित शुभम कुमार ने अज्ञात लुटेरों के खिलाफ सदर थाना में आवेदन सौंपा है. आवेदन में शुभम ने चार अज्ञात लुटेरों का हुलिया बताया है. शुभम कुमार ने बताया कि वह बीते 21 सितंबर को अपने दो दोस्तों खरका के पप्पू साहू व बड़ा खटंगा पाकरटोली की विनिता कुमारी के साथ अपनी काले रंग की बुलेट क्लासिक (इंजन नंबर- जे3ए5एफइआर 20006459) व चेचिस नंबर (एमइ 3जे3सी5 एफ इआर 2003948) में बाइपास रोड तर्री पतरा घूमने गया था. शुभम ने बताया कि उक्त बुलेट उसकी मां के नाम पर है. शुभम ने बताया कि तर्री पतरा पहुंचने के बाद वह अपने दोस्तों संग फोटो खींचा रहा था. इस दौरान अचानक दो बाइक में चार लोग सवार होकर पहुंचे और बुलेट की चाबी छिनने लगे. शुभम ने बताया कि जब उसने चाभी छिनने का विरोध किया, तो उनलोगों ने पिस्तौल निकाल लिया और पिस्तौल का भय दिखा कर चाबी ले लिये. साथ ही मारपीट करते हुए हम तीनों ऐ मोबाइल व 800 रुपये नगद लेकर फरार हो गये. शुभम ने बताया कि चारों लुटेरे हीरा होंडा स्पलेंडर व होंडा साइन बाइक से आये थे. उनलोगों ने अपनी बाइक को कुछ दूरी पर खड़ा किया था, जिससे वे लोग उसकी बाइक का नंबर नहीं देख पाये. शुभम ने लुटेरों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार करने तथा बुलेट व मोबाइल बरामद करने की गुहार लगायी है.

युवक ने सल्फास खाकर की आत्महत्या

गुमला

. सदर थाना के घांसीटोली पुग्गू निवासी आलुम लकड़ा उर्फ सलीम (35) ने सोमवार को सल्फास खाकर आत्महत्या कर ली. जानकारी के अनुसार सोमवार की दोपहर आलुम शराब का सेवन कर अपने दोस्तों को कहा कि मैं जान दे दूंगा. इसके बाद वह अपने घर जाकर सल्फास का सेवन कर लिया. इधर, सल्फास का सेवन करने के बाद आलुम का तबीयत बिगड़ने लगी, जिसे देख परिजनों ने आनन-फानन में आलुम को गुमला सदर अस्पताल लाया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. परिजनों ने बताया कि आलुम आंध्र प्रदेश में मजदूरी करता था. इधर, एक वर्ष पूर्व वह वापस घर आया था. इसके बाद वह आंध्र प्रदेश गया ही नहीं. दोस्तों के संगत में रह कर शराब पीने लगा था. शराब की लत ने उसकी जान ले ली.

सड़क दुर्घटना में दो युवक घायल

बसिया

. कोनबीर रेफरल अस्पताल के समीप सड़क दुर्घटना में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों में सरूड़ा गांव निवासी एंजेल तिग्गा (15) व पीटर तिग्गा (22) शामिल हैं. घटना के बाद दोनों घायलों को बसिया सीएचसी लाया गया, जहां दोनों का इलाज चल रहा है. जानकारी के अनुसार दोनों एक बाइक में सवार होकर अपने घर जा रहे थे. इस दौरान बाइक अनियंत्रित हो गयी और वे दोनों सड़क पर गिर गये. बसिया पुलिस गश्ती टीम की नजर उन पर पड़ी और दोनों को उठा कर रेफरल अस्पताल बसिया पहुंचाया.

भालू के हमले से महिला घायल, इलाजरत

भरनो.

प्रखंड की मारासिल्ली पंचायत के महुगांव में सोमवार की शाम लगभग चार बजे गांव की महिला चरिया उरांव को भालू ने हमला कर घायल कर दिया. इसकी जानकारी होने पर परिजनों ने आनन-फानन में चरिया को इलाज के लिए सीएचसी भरनो में भर्ती कराया है, जहां चरिया का इलाज चल रहा है. जानकारी के अनुसार महिला अपने घर से कुछ दूरी पर स्थित सरना के पास अपनी बारी में लकड़ी लाने गयी थी, तभी एक भालू झाड़ी से निकल कर आया और महिला पर हमला कर दिया.

सड़क हादसे में युवक घायल

गुमला.

नेतरहाट घाटी निवासी सुरेश किसान (22) सड़क हादसे में घायल हो गया. स्थानीय लोगों के सहयोग से उसे सीएचसी बिशुनपुर में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के बाद चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल गुमला रेफर कर दिया. सुरेश किसान अपने घर नेतरहाट घाटी से स्कूटी में सवार होकर बनारी बाजार आने के क्रम में घाटी में अनियंत्रित होकर गिरने से घायल हो गया.

चोरी का धान खरीदने वाले दो गिरफ्तार, जेल

डुमरी.

चोरी का धान खरीदने के आरोपी बेरी निवासी महादेव मार व भोला नागेसिया को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. वहीं धान की चोरी करने वाले एक नाबालिग आरोपी को बाल सुधार गृह भेजा गया है. थानेदार अनुज कुमार ने बताया कि शिकायतकर्ता अक्षय कुमार ने बंद घर में रखे 15 से 20 बोरा धान चोरी का मामला दर्ज कराया था. इसके अनुसंधान में नाबालिग को पकड़ा गया, जिसने अपना अपराध स्वीकार करते हुए चोरी के धान को खरीदने वाले महादेव व भोला का नाम बताया. इसके बाद उपरोक्त दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया, वहीं नाबालिग को बाल सुधार गृह भेजा गया है.

ऑपरेटर ने लाभुक के खाते से निकाले 45 हजार रुपये

गुमला.

चैनपुर प्रखंड कार्यालय के ऑपरेटर ने लाभुक से ठेपा लगवा कर अबुआ आवास, वृद्धा पेंशन व पीएम किसान योजना का 45 हजार रुपये निकाल लेने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में प्रखंड अंतर्गत बेंदोरा पंचायत के मुखिया सुशील दीपक मिंज ने उपायुक्त गुमला को आवेदन सौंपा है. मुखिया ने आवेदन में कहा है कि ऑपरेटर द्वारा लाभुक सोमरा उरांव को पहले अपने आवास पर बुलाया गया. इसके बाद ऑपरेटर ने सोमरा उरांव का ठेपा का निशान लिया और उसके बैंक खाता से अबुआ आवास, वृद्धा पेंशन व पीएम किसान योजना का 45 हजार रुपये निकाल लिये. इससे पूर्व उक्त ऑपरेटर द्वारा एक विधवा व एक अन्य व्यक्ति से योजना का लाभ देने के नाम पर 20 हजार रुपये की मांग की गयी थी. इस संबंध में गुमला विधायक भूषण तिर्की को भी आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराया गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें