बस व चेचिस ट्रक की टक्कर, चालक-खलासी घायल
पुलिस ने दोनों वाहनों को किया जब्त
By Prabhat Khabar News Desk |
April 3, 2024 8:40 PM
कामडारा.
थाना क्षेत्र के गाड़ा गांव के समीप बुधवार की दोपहर रांची से गुमला जा रही ओहदार यात्री बस को पीछे से आ रहे एक चेचिस ट्रक ने टक्कर मार दी. दुर्घटना में चेचिस चालक जमशेदपुर निवासी इस्लाम व बस का खलासी चैनपुर निवासी देवनाथ बाड़ा घायल हो गये. उनका इलाज कामडारा सीएचसी में चल रहा है. जानकारी के अनुसार ओहदार बस के चालक ने गाड़ा गांव के समीप सवारी उतारने के लिए अचानक ब्रेक लगा दिया, जिससे पीछे से आ रहे चेचिस चालक ने गाड़ी से अपना नियंत्रण खो दिया और बस में टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस का पिछला हिस्सा व चेचिस का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है. घटना के बाद कामडारा पुलिस ने चेचिस के चालक व बस के खलासी को इलाज के लिए कामडारा सीएचसी भेज दिया. साथ ही दोनों वाहनों को जब्त कर कामडारा थाना लाया.