Jharkhand news, Gumla news, गुमला : गुमला जिला अंतर्गत चैनपुर प्रखंड के टोंगो के समीप रविवार की सुबह मंत्री बस दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. ड्राइवर ने टोंगो उर्सुलाइन कॉन्वेंट के समीप बने ठोकर को छलांग लगाने का प्रयास किया, जिससे बस का संतुलन खो गया और बस पेड़ से जा टकरायी. बस के सामने का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया. इस हादसे में बस में सवार एक दर्जन से अधिक लोग घायल हुए हैं. जिसमें 7 लोगों को गंभीर चोट लगी है. घायल का इलाज चैनपुर अस्पताल में चल रहा है.
घायलों में डुमरी भेड़ीताल के पूनम बेक (40 वर्ष), चैनपुर ब्लॉक मोड़ के भोला कुमार (24 वर्ष), चैनपुर ब्लॉक मोड़ के सोनी कुजूर (36 वर्ष), कातिंग के बसंत मिंज (28 वर्ष), मनोज यादव (बस ड्राइवर डाल्टेनगंज निवासी) उम्र 45 वर्ष, इमरान खान (फरहान बस के मालिक) उम्र 32 वर्ष एवं नटावल के कंडक्टर मुन्ना साहू उम्र 28 वर्ष है. इन लोगों को गंभीर चोट लगी है.
बस ड्राइवर मनोज यादव का दोनों पैर टूट गया है. वहीं, कातिंग निवासी बसंत मिंज का दाहिना पैर टूट गया है. सोनी कुजूर के चेहरे पर गंभीर चोटें आयी हैं. भोला कुमार के नाक व कमर में गंभीर चोट है. इससे पहले जब हादसा हुआ, तो बचाओ- बचाओ की आवाज से इलाका गूंज उठा.
Also Read: झारखंड के हीरामन ने तैयार किये कोरवा भाषा की डिक्शनरी, ‘मन की बात’ में पीएम मोदी ने सराहा
जानकारी के अनुसार, गोविंदपुर से रांची जा रही मंत्री यात्री बस तेज रफ्तार से जा रही थी. इसी बीच टोंगो स्कूल के पास बने 2 ठोकर बस को अनियंत्रित कर दिया और सीधे जाकर पेड़ से बस टकरा गयी. कंडक्टर का पैर बस में काफी देर तक फंसा हुआ था. घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय ग्रामीण व पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंची. सभी घायलों को चैनपुर स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया.
चैनपुर थाना प्रभारी अमित चौधरी ने बताया कि बस काफी तेज रफ्तार से जा रही थी. जिस कारण हादसा हुआ है. चैनपुर में प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को गुमला रेफर कर दिया गया है. चैनपुर चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राजमोहन खलखो ने बताया कि 2 लोगों का पैर टूट गया है. बाकी के चेहरे पर चोटें आयी है.
Posted By : Samir Ranjan.