Loading election data...

गुमला में नगर निकाय चुनाव को लेकर उम्मीदवार हैं तैयार, बस घोषणा का इंतजार

गुमला में अभी से चुनाव को लेकर सेटिंग गेटिंग शुरू हो गयी है. चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवार प्रमाण पत्र बनाने में जुट गये हैं. वहीं नगर परिषद का टैक्स जिनके पास बकाया है. वे लोग टैक्स भरने के लिए पैसा जुगाड़ कर रहे हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 19, 2022 9:23 AM

नगर परिषद गुमला की तैयारी शुरू हो गयी है. उम्मीदवार चुनाव को लेकर तैयार हैं. बस, अब चुनाव की घोषणा का इंतजार है. हालांकि, अभी चुनाव की घोषणा होने में समय है. परंतु, गुमला में अभी से चुनाव को लेकर सेटिंग गेटिंग शुरू हो गयी है. चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवार प्रमाण पत्र बनाने में जुट गये हैं. वहीं नगर परिषद का टैक्स जिनके पास बकाया है. वे लोग टैक्स भरने के लिए पैसा जुगाड़ कर रहे हैं. कई नये उम्मीदवारों के पास चुनाव लड़ने के लिए पैसा नहीं है. इसके बाद भी वे तैयारी में हैं. कुछ उम्मीदवारों ने कहा कि कर्जा-पेंचा लेकर चुनाव लड़ेंगे और जीतेंगे. उम्मीदवार, जहां फील्ड में नजर आ रहे हैं और अपने को जनता का सबसे बड़ा हितैषी बता रहे हैं. वहीं दूसरी ओर प्रशासन भी चुनाव की तैयारी में लग गया है. आम पब्लिक भी उम्मीदवारों के मैदान में उतरने का इंतजार कर रहे हैं.

गुमला शहर में बनेंगे 44 बूथ

गुमला नगर परिषद में 22 वार्ड है. हर वार्ड में दो बूथ बनेगा. इसके लिए प्रशासन ने बूथों की सूची तैयार कर ली है. किस स्कूल, संस्थान व जगह पर बूथ बनेगा. इसको लेकर प्रशासन ने जगह का चयन कर लिया है. साथ ही किस बूथ में कितने वोटर हैं. उसकी भी सूची तैयार हो गयी है. वार्ड नंबर 10 में दो बूथ बनेगा. ये दोनों बूथ चलंत मतदान केंद्र होगा. जिसे आजाद बस्ती मैदान में बनाया जायेगा. यह बूथ खुले ग्राउंड में शमियाना लगाकर तैयार किया जायेगा. जहां वोटर वोट डाल सकेंगे. हालांकि वर्ष 2018 में भी आजाद बस्ती मैदान में चलंत मतदान केंद्र बनाया गया था. इसबार भी दो बूथ चलंत होगा.

Also Read: झारखंड नगर निकाय चुनाव: राज्य निर्वाचन आयोग ने जारी किया चुनाव चिह्न, दिया ये निर्देश
गुमला शहर के 22 वार्डो के बूथ व वोटरों की संख्या

वार्ड संख्या मतदान केंद्र पुरुष वोटर महिला वोटर

  • 01 लुथेरान मवि दुंदुरिया उत्तरी भाग 372 433

  • 01 लुथेरान मवि दुंदुरिया दक्षिणी भाग 268 283

  • 02 कैफेटेरिया भवन रॉक गार्डन दुंदुरिया 446 479

  • 02 कैफेटेरिया भवन रॉक गार्डन दुंदुरिया 471 480

  • 03 होली चाइल्ड बाल भारती स्कूल गुमला 318 413

  • 03 उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय करंजटोली 213 246

  • 04 सामुदायिक भवन आंबेडकर नगर गुमला 432 505

  • 04 आदर्श आंगनबाड़ी केंद्र खड़िया पाड़ा 478 538

  • 05 व्यापार मंडल गुमला 487 524

  • 05 संयुक्त सहकारिता भवन गुमला 492 459

  • 06 संत इग्नासियुस उवि गुमला उत्तरी भाग 341 412

  • 06 संत इग्नासियुस उवि गुमला दक्षिणी भाग 302 493

  • 07 सामुदायिक भवन घाटो बगीचा गुमला 501 482

  • 07 रोटरी क्लब पालकोट रोड गुमला 476 456

  • 08 रौनियार बाल मंदिर स्कूल गुमला 439 403

  • 08 पानी टंकी हाता के बगल बाजार टांड़ दुकान 362 334

  • 09 राजकीय हरिजन मवि गुमला पूर्वी भाग 537 467

  • 09 राजकीय हरिजन मवि गुमला पश्चिमी भाग 508 512

  • 10 चलंत मतदान केंद्र आजाद बस्ती मैदान पूर्वी 436 417

  • 10 चलंत मतदान केंद्र आजाद बस्ती मैदान पश्चिमी 366 369

  • 11 महेश्वरी भवन लोहरदगा रोड गुमला पूर्वी भाग 216 209

  • 11 महेश्वरी भवन लोहरदगा रोड गुमला पश्चिमी 334 367

  • 12 संत जोंस मेमोरियल स्कूल चेटर उत्तरी भाग 386 452

  • 12 संत जोंस मेमोरियल स्कूल चेटर दक्षिणी भाग 284 284

  • 13 उत्क्रमित प्रावि चेटर उत्तरी भाग 333 307

  • 13 उत्क्रमित प्रावि चेटर दक्षिणी भाग 401 401

  • 14 उर्दू मीडिल स्कूल गुमला उत्तरी भाग 460 453

  • 14 उर्दू मीडिल स्कूल गुमला दक्षिणी भाग 467 446

  • 15 राजकीय बालिका उवि गुमला पूर्वी भाग 509 458

  • 15 राजकीय बालिका उवि गुमला पश्चिमी भाग 489 375

  • 16 राजेंद्र अभ्यास मवि गुमला उत्तरी भाग 479 526

  • 16 राजेंद्र अभ्यास मवि गुमला दक्षिणी भाग 396 487

  • 17 जिला स्कूल करंजटोली उत्तरी भाग 416 427

  • 17 जिला स्कूल करंजटोली दक्षिणी भाग 419 426

  • 18 महिला कॉलेज गुमला पूर्वी भाग 261 276

  • 18 महिला कॉलेज गुमला पश्चिमी भाग 281 224

  • 19 सरस्वती शिशु मंदिर गुमला उत्तरी भाग 444 440

  • 19 सरस्वती शिशु मंदिर गुमला दक्षिणी भाग 339 359

  • 20 एसएस हाई स्कूल गुमला पूर्वी भाग 442 446

  • 20 एसएस हाई स्कूल गुमला पश्चिमी भाग 307 328

  • 21 नगर परिषद कार्यालय गुमला पूर्वी भाग 465 515

  • 21 नगर परिषद कार्यालय गुमला पश्चिमी भाग 518 538

  • 22 जलपथ प्रमंडल कार्यालय भवन गुमला 494 495

  • 22 आदर्श आंगनबाड़ी केंद्र सरनाटोली 440 510

  • टोटल वोटरों की संख्या 17825 18454

रिपोर्ट : जगरनाथ/जॉली, गुमला

Next Article

Exit mobile version