बिजली तार चोरी मामले का उद्भेद्धन, चार गिरफ्तार
बिजली तार चोरी मामले का उद्भेद्धन, चार गिरफ्तार
कामडारा. कामडारा थाना क्षेत्र में बिजली तार चोरी मामले में रविवार रात करीब 12 बजे छापेमारी कर कामडारा पुलिस ने चार लोगों गिरफ्तार किया है. इसमें सिसई थाना के बांसटोली निवासी अताउल अंसारी, शहनवाज अंसारी, कोंडेकेरा कामडारा निवासी दीपक कुमार साहू व राहुल महली शामिल हैं. साथ ही पुलिस ने उनकी निशानदेही पर लाखों रुपये की रुपये की लागत की बिजली सामग्री बरामद की है. यह जानकारी देते हुए इंस्पेक्टर जितेंद्र राम ने बताया कि रविवार को सूचना मिली थी कि कामडारा थाना क्षेत्र के कोंडेकेरा में लाइन का तार जो मुरहू जाने वाली पोल से करीब दो किमी 33 केवी का तार काट कर चोरी कर लिया गया है. घटना की जानकारी एसपी को देने पर छापेमारी दल गठित किया गया. इसमें इंस्पेक्टर जितेंद्र राम के नेतृत्व में सहायक विद्युत अभियंता कामडारा धीरेंद्र कुमार, थानेदार कामडारा शशि प्रकाश समेत सशस्त्र बल छापेमारी के लिए कोंडेकेरा बस्ती पहुंचे. पीला रंग का डाला टेंपो में लोड चोरी के तार को बरामद किया. घटना में प्रयोग किया गया पोल पर चढ़ने वाला औजार व छुपाया हुआ चोरी का और तार को बरामद किया गया है. चोरी के तार को सिसई व रांची की कबाड़ी दुकान में बेचने का काम चोर करते थे. घटना में उपरोक्त चार लोगों की गिरफ्तारी हुई है. घटना में शामिल अन्य चार लोग पुलिस को देख कर फरार हो गये, जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
