चार बालू माफियाओं पर मामला दर्ज
अवैध बालू खनन व भंडारण का आरोप
अवैध बालू उत्खनन व भंडारण का आरोप
गुमला.
गुमला में बालू माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. इसके तहत चार बालू माफियाओं के खिलाफ थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जिला खनन पदाधिकारी विभूति कुमार ने गुमला थाना में लिखित आवेदन सौंप कर अवैध बालू भंडारणकर्ता के रूप में प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी में उन्होंने सुभाष जायसवाल, आनंद जायसवाल, छोटेलाल जायसवाल व अनूप जायसवाल को आरोपी बनाया है. दर्ज केस में कहा है कि 27 जून की सुबह पांच बजे गुमला थाना के जोलो, कुटमा, मुरकुंडा गांव आदि क्षेत्रों में अवैध खनन व परिवहन का औचक जांच व छापामारी डीएमओ व खान निरीक्षक ने किया. जांच में पाया गया कि कुटमा व जोलो पुल के पास अवैध रूप से 40 हजार घनफीट बालू भंडारित किया गया है. स्थानीय लोगों से पूछताछ करने पर उपरोक्त लोगों द्वारा भंडारण करने की बात कही गयी. उन्होंने कहा कि उनके पास उक्त स्थल पर बालू भंडारण से संबंधित कोई चालान या कागजात नहीं है, जो पूर्णत: अवैध है. इससे यह समझा जाता है कि कोयल नदी से अवैध तरीके से बालू निकाल कर भंडारण करते हुए व्यापार कर रहे हैं. इस कृत से सरकारी राजस्व की चोरी हो रही है. इस निमित्त उन्होंने उपरोक्त चारों लोगों के विरुद्ध अवैध उत्खनन, परिवहन व भंडारण के अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है