13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छत्तीसगढ़ से ट्रकों में भरकर आते हैं मवेशी, एक ट्रक पर लदे 53 गौवंश में 6 की हो गयी मौत, ग्रामीणों को देख भागे तस्कर

cattle smuggled to jharkhand from chhattisgarh 53 cows loaded on truck 6 died smugglers escaped in gumla district छत्तीसगढ़ से ट्रकों में भरकर झारखंड आते हैं मवेशी, एक ट्रक पर लदे 53 गौवंश में 6 की हो गयी मौत, ग्रामीणों को देख भागे तस्कर

गुमला (दुर्जय पासवान) : झारखंड के गुमला जिला के भरनो ब्लॉक स्थित सुपा वृंदा ग्राम में गाय की तस्करी का एक मामला सामने आया है. ट्रक में ठूंसकर 53 गायों को छत्तीसगढ़ से गुमला लाया गया था. इन गायों को किसी दूसरे स्थान पर ले जाने की तैयारी थी. इससे पहले इसकी जानकारी ग्रामीणों को हो गयी. ग्रामीणों ने तस्करों को घेरा, तो सभी भाग खड़े हुए.

इन लोगों ने गांव में सुनसान जगह पर गाड़ी को तस्करों ने छिपाकर रखा था. ग्रामीणों ने जांच की, तो छह गायें मृत मिलीं. दो गाय घायल हैं. वहीं, 45 गायों को ग्रामीणों ने जब्त किया. पशु तस्करी को लेकर गांव में तनाव की सूचना पर पुलिस पहुंची और सभी गायों को जब्त कर लिया. तस्करों की भी तलाश की जा रही है.

जानकारी के अनुसार, गुरुवार तड़के 3:00 बजे ट्रक में भरकर अवैध रूप से गाय-बैल को छत्तीसगढ़ से झारखंड के गुमला, सिसई, छारदा गांव होते हुए वृंदा में उतारा गया था. ट्रक पर लदे 6 बैल की मृत्यु हो गयी. दो बैल बुरी तरह घायल थे. ग्रामीणों की सूझ-बूझ से गायों एवं बैल को पकड़ा गया. मवेशी तस्कर ग्रामीणों की भीड़ देखकर भाग खड़े हुए.

Also Read: मवेशियों से भरा ट्रक जब्त, औरंगाबाद से बंगाल भेजे जा रहे थे गोवंश
Undefined
छत्तीसगढ़ से ट्रकों में भरकर आते हैं मवेशी, एक ट्रक पर लदे 53 गौवंश में 6 की हो गयी मौत, ग्रामीणों को देख भागे तस्कर 4

तस्करों ने ट्रक को कहीं छिपा रखा था. ग्रामीणों का कहना है कि अक्सर ट्रकों में भरकर गाय-बैल को सिसई प्रखंड के कई क्षेत्रों में ले जाया जाता है. गुमला जिला में प्रतिदिन गाय-बैल की तस्करी हो रही है. प्रतिदिन गाय-बैल को काटा जा रहा है. मवेशियों की तस्करी करने वालों के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई नहीं की जा रही है.

Undefined
छत्तीसगढ़ से ट्रकों में भरकर आते हैं मवेशी, एक ट्रक पर लदे 53 गौवंश में 6 की हो गयी मौत, ग्रामीणों को देख भागे तस्कर 5

विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल ने मामले का संज्ञान लेते हुए आवाज उठायी है. कहा है कि सरकार और प्रशासन गुमला जिला में अवैध रूप से हो रही गाय एवं बैल की तस्करी पर रोक लगाये. यदि ऐसा नहीं हुआ, तो बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद इसके खिलाफ आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा.

Also Read: प्रेमजाल में फांसकर युवती का किया यौन शोषण, गर्भपात कराया, अब शादी से कर रहा इनकार
Undefined
छत्तीसगढ़ से ट्रकों में भरकर आते हैं मवेशी, एक ट्रक पर लदे 53 गौवंश में 6 की हो गयी मौत, ग्रामीणों को देख भागे तस्कर 6

Posted By : Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें