झारखंड: पशु तस्करों की दबंगई, ग्रामीणों पर किया हमला, मारपीट कर मोबाइल लूटे, 11 के खिलाफ एफआईआर दर्ज

पशु तस्करों के खिलाफ बड़ा खटंगा पाकरटोली निवासी मोहित उरांव ने गुमला थाने में 11 लोगों समेत दो-तीन अज्ञात लोगों पर मारपीट करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज करायी है. पशु तस्करों ने ग्रामीणों पर हमला कर दिया. मारपीट की. मोबाइल भी लूटकर ले गये.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 20, 2023 10:40 PM
an image

गुमला थाने के तेतरटोली गांव में पशु तस्करों ने ग्रामीणों पर हमला कर दिया. मारपीट की. मोबाइल भी लूटकर ले गये. यहां तक कि एक युवक को कतरी डैम में डुबाकर मारने ले जा रहे थे, परंतु कोटाम पुलिस के पहुंचने के कारण युवक की जान बची. इस मामले में बड़ा खटंगा पाकरटोली निवासी मोहित उरांव ने गुमला थाने में 11 लोगों समेत दो-तीन अज्ञात लोगों पर मारपीट करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज करायी है.

11 के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

कतरी निवासी जावेद खान, इस्तियाक खान, सद्दाम खान, रहमतुल्ला खान, गन्नी खान, शेहरू खान, इदूल खान, सलमान खान, पिटर उर्फ चुहरू, पिंटू खान, कोटाम निवासी जुहरूल होद्दा समेत दो-तीन अज्ञात को इस मामले में आरोपी बनाया गया है. दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि 14 अप्रैल की शाम उसे सूचना मिली कि तेतरटोली की तरफ से कुछ लोग करीब 30-40 पशु लेकर आंजन की ओर खदेड़ते हुए जा रहे हैं. इसके बाद वह अपने दोस्त अमर कुमार पासवान, रहिस उरांव, संदेश उरांव, हुरबीन भगत, कलेश्वर उरांव के साथ मड़वा जंगल जाने के रास्ते में गया. जहां देखा कि तेतरटोली की ओर से ये आरोपी 30-40 पशु को दौड़ा रहे हैं.

Also Read: झारखंड के इन 10 गांवों के ग्रामीणों ने आखिर क्यों लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करने का बनाया है मन?

पशु तस्करों का दुस्साहस

युवकों द्वारा पशु तस्करों से पूछताछ की गयी, तो उन लोगों ने उनके साथ मारपीट की और अमर पासवान तथा रहिस उरांव का मोबाइल छीन लिया. अन्य को मारपीट कर भगा दिया. इसके बाद उसका मुंह गमछा से बांध कर सीसी कतरी डैम ले गये, जहां कोटाम पिकेट की पुलिस को आता देख सभी वहां से भाग गये. उन्होंने इस मामले में कार्रवाई की मांग की है.

Also Read: झारखंड का एक गांव, जिसका नाम लेने में ग्रामीणों को आती है काफी शर्म, नाम सुनकर आप भी नहीं रोक पायेंगे हंसी

Exit mobile version