16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

CBSE 12th result 2020 : साइंस में पूजा, कॉमर्स में शुभांगी और आर्ट्स में राहुल बने गुमला जिला टॉपर

CBSE 12th result 2020 : सोमवार (13 जुलाई, 2020) को सीबीएसई इंटर का रिजल्ट (CBSE Inter Result) जारी हुआ. गुमला जिले में इसबार लड़कियों ने बेहतर प्रदर्शन की. साइंस में डीएवी स्कूल की पूजा कुमारी 95.2 प्रतिशत अंक लाकर जिला टॉपर रही. वहीं, दूसरे स्थान पर शौर्य गुप्ता ने 94.8 और तीसरे स्थान पर कनिका सिन्हा ने 93.3 प्रतिशत अंक प्राप्त की है. कॉमर्स में डीएवी के शुभांगी झा 92.2 प्रतिशत अंक लाकर जिला टॉपर रही. वहीं, प्रियांशु सिन्हा ने 91.6 और समृद्धि सिंह ने 91.0 प्रतिशत अंक लाकर दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे. आर्ट्स में नेट्रोडैम स्कूल के राहुल केरकेट्टा 93.3 प्रतिशत अंक लाकर जिला टॉपर रहा. वहीं, तानिया कुजूर ने 91.6 व हर्ष कुमार गुप्ता ने 89.6 प्रतिशत अंक लाकर दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे.

CBSE 12th result 2020 : गुमला (दुर्जय पासवान) : सोमवार (13 जुलाई, 2020) को सीबीएसई इंटर का रिजल्ट (CBSE Inter Result) जारी हुआ. गुमला जिले में इसबार लड़कियों ने बेहतर प्रदर्शन की. साइंस में डीएवी स्कूल की पूजा कुमारी 95.2 प्रतिशत अंक लाकर जिला टॉपर रही. वहीं, दूसरे स्थान पर शौर्य गुप्ता ने 94.8 और तीसरे स्थान पर कनिका सिन्हा ने 93.3 प्रतिशत अंक प्राप्त की है. कॉमर्स में डीएवी के शुभांगी झा 92.2 प्रतिशत अंक लाकर जिला टॉपर रही. वहीं, प्रियांशु सिन्हा ने 91.6 और समृद्धि सिंह ने 91.0 प्रतिशत अंक लाकर दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे. आर्ट्स में नेट्रोडैम स्कूल के राहुल केरकेट्टा 93.3 प्रतिशत अंक लाकर जिला टॉपर रहा. वहीं, तानिया कुजूर ने 91.6 व हर्ष कुमार गुप्ता ने 89.6 प्रतिशत अंक लाकर दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे.

अलीशा जाजोदिया बनीं विद्यालय टॉपर

सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, गुमला के 81 प्रतिशत छात्र-छात्राओं ने सफलता प्राप्त की है. विद्यालय की अलीशा कुमारी जाजोदिया ने 85 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय की सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाली छात्रा रही. इसके अलावा मेघा रानी 72 प्रतिशत, अजय कुमार 72 प्रतिशत, आकाश कुमार सिंह 71.4 प्रतिशत, अभिषेक सिंह 68.6 प्रतिशत, सत्यम कुमार यादव 68.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय टॉप 5 में अपना स्थान बनाये.

नेट्रोडेम स्कूल : साइंस में अमन को 92.8 प्रतिशत अंक

नेट्रोडैम स्कूल में साइंस में अमन कुमार सिंह 92.8 प्रतिशत अंक लाकर स्कूल टॉपर रहा. वहीं, स्मृति डुंगडुंग 86.4 प्रतिशत लाकर दूसरे स्थान, सोनम डुंगडुंग 84.4 प्रतिशत लाकर तृतीय, करन कुमार 78.4 प्रतिशत लाकर चौथे स्थान, समन इमाम 77.6 प्रतिशत लाकर पांचवें स्थान, मामता कुमारी और आशिष कुमार साहू ने 77.2 प्रतिशत लाकर छठा स्थान, कुणाल कुमार जायसवाल 72.8 प्रतिशत लाकर सातवां, हर्ष बाड़ा और अंकिता हेमरोम 72.6 प्रतिशत लाकर आठवां स्थान, एंजेल निकिता बाड़ा 72.4 प्रतिशत लाकर नौंवा और हेमंत यादव 70.6 प्रतिशत प्राप्त कर दसवें स्थान पर रहा.

Also Read: CBSEResults.nic.in, CBSE 12th result 2020 : 12वीं का रिजल्ट घोषित, स्टूडेंट्स के डॉक्यूमेंट्स से ‘फेल’ शब्द को हटाया गया
नेट्रोडैम : आर्ट्स में राहुल केरकेट्टा 93.4 प्रतिशत अंक

नेट्रोडैम स्कूल में आर्ट्स में राहुल केरकेट्टा 93.4 प्रतिशत लाकर स्कूल टॉपर रहे. इसी प्रकार दूसरे स्थान पर तानिया कुजूर 91.6 प्रतिशत, तीसरे स्थान पर हर्ष कुमार गुप्ता 89.6 प्रतिशत, चौथे स्थान पर अनिश तिर्की 85.4 प्रतिशत, पांचवें स्थान पर आयुषी दिप्ती तिर्की 83.2 प्रतिशत, छठे स्थान पर नीरज कुमार 82.4 प्रतिशत, सातवें स्थान पर लीना बेक 80.2 प्रतिशत, आठवें स्थान पर एडलिन तिग्गा 78.6 प्रतिशत, नौवें स्थान पर अनु अभिलाषा मिंज 76.2 प्रतिशत व दसवें स्थान पर बजरंगी करमाली ने 75.8 प्रतिशत अंक हासिल कर टॉप 10 में रहे.

डीएवी गुमला : साइंस में पूजा को 95.2 प्रतिशत अंक

डीएवी गुमला में विज्ञान संकाय में पूजा कुमारी ने 95.2 प्रतिशत अंक लाकर टॉपर बनी है. जबकि शौर्य गुप्ता ने 94.8 प्रतिशत अंक लाकर दूसरे स्थान पर रही. कनिका सिन्हा ने 93.4 प्रतिशत अंक लाकर तीसरे स्थान पर रही. वहीं, आस्था ओहदार ने 91.4 प्रतिशत, ईशान राज ने 90.8 प्रतिशत, पलक प्रिया कुमारी ने 90.6 प्रतिशत, अनुष्का गुप्ता ने 89.4 प्रतिशत, ईशा जायसवाल ने 89 प्रतिशत, शौर्य रंजन ने 88.8 प्रतिशत, कुमारी दिव्य ज्योति सिन्हा ने 88.4 प्रतिशत, डाली वर्मा ने 87.6 प्रतिशत और अंकिता वर्मा ने 87.6 प्रतिशत प्राप्त किया.

डीएवी : कॉमर्स में शुभांगी झा को 92.8 प्रतिशत अंक

डीएवी गुमला में कॉमर्स संकाय में 32 विद्यार्थी सम्मिलित हुए. इसमें शुभांगी झा ने 92.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर टॉपर रही. वहीं, प्रियांशु सिन्हा ने 91.6 प्रतिशत अंक लाकर दूसरे और समृद्धि सिंह ने 91 प्रतिशत अंक लाकर तीसरे स्थान पर रही. जबकि ईशा रानी बारला ने 90.8 प्रतिशत, प्रद्युम्न प्रसाद ने 87.4 प्रतिशत, शाकिब रजा ने 86.6 प्रतिशत, प्रसन्न सेन ने 86.2 प्रतिशत, करुणा लुगुन ने 82.8 प्रतिशत, जागृति गुप्ता ने 78.8 प्रतिशत तथा मोहित खंडेवाल ने 77.6 प्रतिशत अंक प्राप्त किया.

जवाहर नवोदय : कला में जयंती कुमारी टॉपर रही

घाघरा प्रखंड के जवाहर नवोदय विद्यालय मसरिया का सीबीएसई इंटर कला व विज्ञान का रिजल्ट बेहतर रहा है. कला संकाय में जयंती कुमारी 80.2 प्रतिशत, पल्लवी कुमारी 79.8 प्रतिशत, सविता कुमारी 82 प्रतिशत लाकर प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान पर रही. वहीं, विज्ञान संकाय में खुशनुमा प्रवीण 90 प्रतिशत, निलय पांडे 89.8 प्रतिशत, सृष्टि सोनी 88.2 प्रतिशत, रितिका कुमारी 83.6 प्रतिशत, प्रथम गुप्ता 81 प्रतिशत, स्नेह सृष्टि 80.8 प्रतिशत लाकर प्रथम, द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ, पंचम और छठे स्थान प्राप्त किया.

Posted By : Samir ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें