कुपोषण उपचार केंद्र कुपोषित बच्चों के लिए वरदान : सीएस
कुपोषण उपचार केंद्र कुपोषित बच्चों के लिए वरदान : सीएस
गुमला. गुमला जिला अंतर्गत कुपोषित बच्चों के समुचित इलाज के लिए जिला स्वास्थ्य विभाग गुमला व द हंस फाउंडेशन में एकरारनामा हुआ है. जिले के डुमरी, घाघरा, बसिया व भरनो प्रखंड में नया कुपोषण उपचार केंद्र की शुरुआत हो रही है. यह उपचार केंद्र द हंस फाउंडेशन की ओर से निःशुल्क संचालित की जायेगी. इसको लेकर सदर अस्पताल के सिविल सर्जन कार्यालय कक्ष में द हंस फाउंडेशन के साथ एक एकरारनामा पर हस्ताक्षर हुआ है. सिविल सर्जन डॉक्टर नवल कुमार ने कहा कि कुपोषण उपचार केंद्र कुपोषित बच्चों के लिए वरदान है. केंद्र में कुपोषित बच्चों की पहचान होने के बाद भर्ती करा दिया जाता है. इसके बाद कुपोषित बच्चे को आधुनिक तरीके से इलाज किया जाता है. बच्चे में सुधार होने के बाद उसे घर भेजा जाता है. बच्चे को घर भेजे जाने के बाद भी स्वास्थ्यकर्मी बच्चे की लगातार मॉनिटरिग करते हैं. उन्होंने कहा कि केंद्र में आने वाले कुपोषित बच्चों को गुणवत्तापूर्वक पौष्टिक आहार व अत्याधुनिक जांच कर बेहतर चिकित्सकीय सेवा दी जायेगी. मुफ्त दवा व इलाज, मेन्यू के अनुसार गुणवत्तापूर्ण भोजन के अलावा मनोरंजन के साधन उपलब्ध कराये जायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है