Loading election data...

चैनपुर और डुमरी लोगों को पांच दिन बाद बिजली मिली, प्रभात खबर में समाचार छपने के बाद हरकत में आया विभाग

इससे लोग खुश हैं. इस संबंध में बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता सत्यनारायण पातर ने कहा कि रायडीह प्रखंड के समीप 33 हजार वोल्ट के तार में खराबी आने के कारण डुमरी व चैनपुर प्रखंड की बिजली गुल थी. मिस्त्री लगातार फॉल्ट खोजने में लगे थे. प्रभात खबर में समाचार छपने के बाद विभाग ने गंभीरता से मामला को लिया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 8, 2021 1:02 PM

बिजली संकट को लेकर प्रभात खबर में समाचार छपने के बाद बिजली विभाग हरकत में आया. बुधवार को चैनपुर व डुमरी प्रखंड में बिजली सप्लाई चालू कर दी गयी है. हालांकि कुछ गांवों में बिजली नहीं पहुंची. परंतु प्रखंड मुख्यालय व उससे सटे गांवों में बिजली जलने लगी है.

इससे लोग खुश हैं. इस संबंध में बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता सत्यनारायण पातर ने कहा कि रायडीह प्रखंड के समीप 33 हजार वोल्ट के तार में खराबी आने के कारण डुमरी व चैनपुर प्रखंड की बिजली गुल थी. मिस्त्री लगातार फॉल्ट खोजने में लगे थे. प्रभात खबर में समाचार छपने के बाद विभाग ने गंभीरता से मामला को लिया.

इसके बाद बुधवार की सुबह को फॉल्ट खोजकर ठीक कर दिया गया. डुमरी व चैनपुर प्रखंड में बिजली सप्लाई चालू कर दी गयी है. विभाग का प्रयास है. जहां-जहां फॉल्ट है. उसे ठीक कर सुचारू ढंग से बिजली की सप्लाई करे.

Next Article

Exit mobile version