गुमला.
भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता डॉ अरुण उरांव ने भाजपा के सभी मोर्चा के जिलाध्यक्षों संग बैठक की. बैठक में संगठन को मजबूत करते हुए चुनाव की तैयारी के संबंध में दिशा निर्देश दिये. उन्होंने कहा है कि आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी के लिए सभी कमर कस लें. गुमला जिले की तीनों विस सीट जीतनी है. इसके लिए हम सभी को अभी से मेहनत करनी है. उन्होंने कहा है कि भाजपा में सबल नेतृत्व है, जो चुनाव जीत कर राज्य को मजबूत कर सकती है. कुछ लोग चुनाव के समय इधर-उधर होते हैं. वे स्वतंत्र हैं. परंतु जहां तक भाजपा की बात है. भाजपा खुद के बूते सरकार बनाने में सक्षम है. जहां तक चंपाई सोरेन के भाजपा में आने और नहीं आने की बात है, यह उनको खुद तय करना है. वे खुद अपनी पार्टी बनायेंगे या फिर राजनीति से संन्यास लेंगे. इसके लिए वे अपने सोच के तहत काम करेंगे. मैंने एक्स में उनका लंबा पत्र पढ़ा है. वे काफी वरिष्ठ नेता हैं. शिबू सोरेन के साथ मिल कर राजनीति शुरू की थी. उनके पत्र में दर्द दिखा है. पूर्व सीएम चंपाई सोरेन के साथ वर्तमान सीएम हेमंत सोरेन ने जैसा व्यवहार किया है. इससे चंपाई सोरेन आहत हैं. डॉ अरुण उरांव ने कहा है कि भाजपा एक मजबूत पार्टी है. झारखंड राज्य में मजबूती के साथ चुनाव लड़ कर हम सरकार बनाने में सक्षम हैं. मौके पर जिलाध्यक्ष शिवप्रसाद साहू, युवा अध्यक्ष संदीप प्रसाद, महिला मोर्चा अध्यक्ष गौरी किंडो, एसटी मोर्चा अध्यक्ष छोटेलाल उरांव, नगर अध्यक्ष बबलू वर्मा, जिला महामंत्री यशवंत सिंह, कोषाध्यक्ष निर्मल गोयल, अरविंद मिश्रा, कौशलेंद्र जमुवार, विकास सिंह, बालकेश्वर सिंह, सोशल मीडिया प्रभारी समेत कई लोग मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है