Loading election data...

चापानल खराब, चुआं का पानी पी रहे हैं ग्रामीण

चापानल खराब, चुआं का पानी पी रहे हैं ग्रामीण

By Prabhat Khabar News Desk | September 10, 2020 6:34 AM

कामडारा : प्रखंड के कामता कचिलाटोली गांव में चापानल खराब रहने से ग्रामीणों को पेयजल के लिए परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. प्रखंड की सालेगुटू पंचायत अंतर्गत कामता कचिलाटोली गांव में 25 घर है, जिसकी आबादी करीब 120 है. गांव में पेयजल के लिए दो चापानल है, जो कई दिनों से खराब है.

गांव में पेयजल के लिए सोलरयुक्त जलमीनार भी नहीं है, जिसके कारण ग्रामीणों को पेयजल के लिए गांव से बाहर एक किमी दूर चुआं से पानी लाना पड़ता है. हिलारियुस केरकेट्टा ने बताया कि चापानल की मरम्मत को लेकर संबंधित विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को कई बार सूचना दी गयी, परंतु चापानल की मरम्मत नहीं की गयी.

इधर, पीएचइडी के जेइ अरुण कुमार ज्योति ने कहा कि खराब चापानल के बारे में मुझे जानकारी पहले किसी ने नहीं दी है. अब सूचना मिली है. उसे जल्द दुरुस्त कर दिया जायेगा.

Post by : Pritish Sahay

Next Article

Exit mobile version