12 हजार नगद समेत चार्जर व मोबाइल चोरी

सदर थाना गुमला में शिकायत दर्ज

By Prabhat Khabar News Desk | May 30, 2024 9:20 PM

गुमला.

शहर के साप्ताहिक बाजारटांड़ में अज्ञात चोरों ने मोबाइल रिपेयरिंग दुकान में चोरी की है. चोरों ने दुकान का वेंटिलेटर तोड़ दुकान में घुस 12 हजार रुपये नगद, मोबाइल चार्जर और कस्टमर (ग्राहक) का आधा दर्जन मोबाइल अपने साथ ले गये. दुकानदार मो कामिल ने सदर थाना गुमला में शिकायत दर्ज कराते हुए जल्द चोरों को पकड़ कानूनी कार्रवाई करने व सामान को बरामद करने की मांग की है. मोहम्मद कामिल ने बताया कि रोजाना की तरह मंगलवार की रात में दुकान बंद करने के बाद वह अपने घर चला गया. इसके बाद बुधवार की सुबह में जब दुकान का शटर खोड़ कर दुकान के अंदर घुसा, तो देखा कि दुकान का एक कोने का वेंटिलेटर टूटा हुआ है. इसके बाद दुकान में सामानों को देखने के बाद पता चला कि दुकान में रखा हुआ लगभग 12 हजार रुपये नगद, कुछ मोबाइल चार्जर व ग्राहकों द्वारा मरम्मत के लिए दिये गये आधा दर्जन मोबाइल गायब हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version