गुमला. गुमला में सहायक शिक्षक के पद पर नौकरी दिलाने के नाम पर 14 लाख रुपये ठगी करने का मामला सामने आया है. इस संबंध में लक्ष्मण नगर निवासी रामावतार साहू ने गुमला थाना में सरनाटोली निवासी अनिता देवी के विरुद्ध धोखाधड़ी की प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी में कहा गया है कि अनीता देवी जो एक महिला समिति में सचिव है. उनके द्वारा मेरी बेटी ममता कुमारी को आरसी मवि करौंदाबेड़ा पालकोट में सहायक शिक्षक के पद पर नौकरी दिलाने के लिए वर्ष 2022 में विभिन्न तिथियों को नकद, ऑनलाइन व चेक द्वारा 14 लाख रुपये ले लिया गया है. उक्त 14 लाख रुपये में से मुझे विभिन्न तिथियों में पांच लाख, 93 हजार रुपये वापस कर दिये है. वहीं शेष रुपये के बदले दो चेक सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया का दिया गया है. उपरोक्त दोनों चेक को भुनाने के लिए बैंक में डाला गया, तो चेक बाउंस हो गया. अभी आठ लाख, सात हजार रुपये अनिता देवी द्वारा नहीं दिया गया है. इसके बाद उसे लीगल नोटिस भेजा गया. 11 जुलाई 2023 को समझौता हुआ, जिसमें 20 अगस्त 2023 तक पैसे देने की बात कही गयी, परंतु उसके बाद भी पैसा वापस नहीं किया गया तथा धोखाधड़ी कर ठगी की गयी. रामअवतार साहू से अपनी शेष राशि वापस दिलाने व उचित कार्रवाई करने की मांग की है.
नौकरी दिलाने के नाम पर 14 लाख की ठगी
प्राथमिकी दर्ज
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement