निरमा सर्फ की फैक्ट्री खोलने के नाम पर 7.50 लाख की ठगी

गुमला थाना के डुमरडीह गांव का मामला

By Prabhat Khabar News Desk | July 15, 2024 10:17 PM

गुमला.

थाना क्षेत्र के डुमरडीह गांव की 30 महिलाओं से सर्फ निरमा की फैक्ट्री खोलने के नाम पर 25-25 हजार रुपये ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है. उक्त महिलाएं सोमवार को मजदूर संघ सीएफटीयूआइ झारखंड प्रदेश कार्यालय में प्रदेश सचिव जुम्मन खान को लिखित आवेदन सौंपा. ज्ञापन में कहा गया है कि दो लोगों ने दो साल पूर्व हमसे बैंक से 25-25 हजार रुपये प्रति महिला से लोन निकलवाया. टोटल सात लाख, 50 हजार रुपये लिखित रूप से हमलोगों से ले लिया. खुद को यूथ यूचो रेवेलशन प्रालि कंपनी का डायरेक्टर व फील्ड मैनेजर कह कर हमसे रुपये लिया और निरमा सर्फ बनाने वाली मशीन देने की बात कही. दोनों ठगों ने हम सभी 30 महिलाओं से एग्रीमेंट भी किया. लेकिन अब तक न सर्फ निरमा का फैक्ट्री लगवाया और न ही मशीन दी. हम सभी महिलाएं लोन की राशि किसी तरह बैंक में ब्याज समेत 30960-30960 रुपये भर रहे हैं. इस मामले में एक साल पहले पुलिस अधीक्षक गुमला को भी लिखित आवेदन देकर मामले में कार्रवाई करने की मांग की जा चुकी है. इसके बाद भी ठगी करने वाले नहीं मिल पाया. पूरे मामले को सुनने के बाद मजदूर नेता जुम्मन खान ने कहा कि हम अपने स्तर से पूरी कोशिश करेंगे की ठगी करने वाले दोनों युवकों पर जल्द से जल्द जिला प्रशासन कार्रवाई करें. ज्ञापन सौंपने वालों में भुक्तभोगी राजमइत देवी, रीता देवी, चंद्रावती देवी, सरिता देवी, बंधइन देवी, बुधनी देवी, रंथी देवी, शांति देवी, मंगिया देवी, फुलमनी देवी, पचोला देवी, पुनी देवी, गौरी देवी, फुलमनी उरांव, सीतामुनी देवी आदि शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version