23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नौकरी दिलाने के नाम पर युवाओं से ठगी

आठ युवाओं से 12 लाख, 50 हजार रुपये की हुई है ठगी

आठ युवाओं से 12 लाख, 50 हजार रुपये की हुई है ठगी गुमला. पालकोट रोड निवासी गोडविन मिंज समेत आठ युवाओं ने एसपी को ज्ञापन सौंप कर नौकरी दिलाने के नाम पर चार लोगों पर कार्रवाई करने की मांग की है. ज्ञापन में कहा गया है कि आरोपियों से पूर्व में मुलाकात हुई था. इस दौरान मुझसे पैसा लेकर नौकरी दिलाने के संबंध में बातचीत हुई थी. इसके कुछ दिन के बाद मेरे अन्य मित्र अमित रोशन लकड़ा, मौसमी किंडो, नीलम किंडो, जीवन मुक्ति कुजूर, सुमित टोप्पो, सुमित इंदवार तथा रोहित इंदवार से आरोपियों ने संपर्क कर नौकरी दिलाने का आश्वासन दिया था. दिसंबर 2022 में आरोपियों ने अपने व्हाट्सएप में कई लोगों का ज्वाइनिंग लेटर व ऑफर लेटर सरकारी विभाग का हमलोगों को दिखाया गया और बताया गया कि वह (आरोपी) व उसकी पत्नी पुलिस विभाग में कार्यरत है. उनकी पहुंच ऊंची है. इन लोगों द्वारा प्रस्ताव दिया गया कि प्रति व्यक्ति दो लाख रुपये खर्च करने से सरकारी नौकरी का ज्वाइनिंग लेटर व ऑफर लेटर दिया जायेगा. इस दौरान वर्ष 2023 में गोडविन मिंज से एक लाख, 60 हजार, अमित रोशन लकड़ा से एक लाख, 60 हजार, मौसमी किंडो व नीलम किंडो से तीन लाख, 20 हजार, जीवन मुक्ति कुजूर से एक लाख, 60 हजार, सुमित टोप्पो से एक लाख, 50 हजार, रोहित इंदवार से एक लाख, 50 हजार व सुमित इंदवार से एक लाख, 50 हजार रुपये विभिन्न तिथियों को चारों आरोपियों ने अपने एकाउंट व नकद के रूप में लिया है. इसके बाद आरोपियों द्वारा सभी भुक्तभोगियों को 30 सितंबर 2019 को रांची स्थित ग्रीन होरिजोन होटल बुलाया गया और ज्वाइनिंग लेटर दे दिया गया व नौकरी पक्की होने की बात कही गयी. इसके बाद आरोपियों द्वारा ज्वाइनिंग के बदले में एक-एक लाख रुपये की मांग की गयी, नहीं तो सैलेरी पर रोक लगने की बात कही. इसके बाद भुक्तभोगियों ने ज्वाइनिंग लेटर की जांच पड़ताल की तो, उसे पता चला कि ज्वाइनिंग लेटर फर्जी है. इसके बाद भुक्तभोगियों द्वारा अपने पैसे की मांग करने पर धमकी दी जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें