नौकरी दिलाने के नाम पर युवाओं से ठगी
मामला दर्ज
गुमला. पालकोट रोड निवासी गोडविन मिंज समेत आठ युवाओं ने नौकरी दिलाने के नाम पार चार लोगों के पर ठगी करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. इस मामले में चार लोगों के खिलाफ नामजद केस दर्ज कराया गया है, जिसमें शांति नगर टुकूटोली निवासी अमर जॉर्ज, रमेश, प्रकाश व किरण लकड़ा शामिल हैं. दर्ज केस में कहा है कि आरोपियों से पूर्व में मुलाकात हुई थी. जिस दौरान पैसा लेकर नौकरी दिलाने के संबंध में बातचीत हुई थी. इसके कुछ दिन के बाद मेरे अन्य मित्र अमित रोशन लकड़ा, मौसमी किंडो, नीलम किंडो, जीवन मुक्ति कुजूर, सुमित टोप्पो, सुमित इंदवार व रोहित इंदवार से आरोपियों ने संपर्क कर नौकरी दिलाने का आश्वासन दिया था. दिसंबर 2022 में आरोपियों द्वारा अपने व्हाट्सएप में कई लोगों का ज्वाइनिंग लेटर व ऑफर लेटर सरकारी विभाग का हमलोगों को दिखाया गया और बताया गया कि वह (आरोपी) व उसकी पत्नी पुलिस विभाग में कार्यरत है. नौकरी दिलवा देंगे. प्रति व्यक्ति दो लाख रुपये खर्च करने से सरकारी नौकरी दिलाने का वादा किया. इस दौरान वर्ष 2023 में गोडविन मिंज से एक लाख, 60 हजार, अमित रोशन लकड़ा से एक लाख, 60 हजार, मौसमी किंडो व नीलम किंडो से तीन लाख, 20 हजार, जीवन मुक्ति कुजूर से एक लाख, 60 हजार, सुमित टोप्पो से एक लाख, 50 हजार, रोहित इंदवार से एक लाख, 50 हजार व सुमित इंदवार से एक लाख, 50 हजार रुपये विभिन्न तिथियों को चारों आरोपियों ने अपने एकाउंट व नकद के रूप में लिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है