गुमला.
गुमला शहर में बुधवार को चेहल्लुम पर्व पर जुलूस निकाला गया. पर्व को लेकर मुस्लिम धर्मावलंबियों में उत्साह चरम पर था. इस बार जुलूस में देशभक्ति गीत के धुन बजे. चेहल्लुम जुलूस में विशेष रूप से हिंदू-मुसलिम एकता को मजबूत करने वाला नजारा दिखा. दोपहर बाद से बारिश होने लगी. बारिश के बावजूद लोग जुलूस में शामिल हुए. चेहल्लुम का जुलूस दिन के दो बजे से शुरू हुआ, जो शहर की आजाद बस्ती, इस्लामपुर, हुसैन नगर, बाबर गली, थाना रोड, आंबेडकर नगर, खड़िया पाड़ा, चांदनी चौक, बाजारटांड़, सिसई रोड, टावर चौक से होकर गुजरा. इसके बाद जुलूस बाजारटांड़ से होते सिसई रोड गांधी नगर मोड़ तक गया, जहां से पुन: सिसई रोड होते हुए टावर चौक, थाना रोड, लोहरदगा रोड, महावीर चौक, मेन रोड होते हुए टावर चौक में संपन्न हुआ. जुलूस में शामिल युवक तलवार, भाला, लाठी भांजते चल रहे थे. सभी उम्र के लोगों ने तलवारबाजी का हुनर दिखाया. अखाड़ा के सदस्य शहर में जगह जगह रुक-रुक कर करतब दिखाते जा रहे थे. जुलूस में 12 अखाड़े के लोग शामिल थे. कई अखाड़े के लोग आकर्षक वस्त्र पहने हुए थे, जो जुलूस की शोभा बढ़ा रही थी. जुलूस में ताजिया मुख्य आकर्षण का केंद्र था. पगड़ीपोशी कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक भूषण तिर्की, एसडीपीओ सुरेश प्रसाद यादव, थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार सिंह थे. मौके पर अंजुमन के सदर मो मोशाहिद आजमी, सेक्रेटरी मो मकसूद, नप के निवर्तमान उपाध्यक्ष मोहम्मद कलीम अख्तर उर्फ कलन, मो लड्डन, जमील अख्तर, मोहम्मद उस्मान खान, आफताब अंजुम, मो मिन्हाजुद्दीन, मो अफसर, शहजाद आलम, मो मेराज, मो तौहिद, मो जाहिद, मो वसीम, मो आरिफ, मो शमीम, मो लड्डन, मो फिरदौस, हाजी आफताब आलम, मो शमीम सिदिकी, मो नइम सिद्दिकी, मो अल्तमस आलम, संजय यादव, प्रताप सिंह, मो कौसिन सिद्दिकी, मो तौसिफ वारसी, मो फैजान कुरैशी, मो अमीर जान कुरैशी, मो शहनवाज, मो इलताफ आलम समेत हजारों की संख्या में मुस्लिम धर्मावलंबी मौजूद थे.ऐतिहासिक रहा चेहल्लुम जुलूस : सदर
अंजुमन इस्लामिया गुमला के सदर मो मोशाहिद आजमी पम्मू व सचिव मो मकसूद आलम ने कहा कि शहर में अंजुमन इस्लामिया गुमला के मुहर्रम सेंट्रल कमेटी के तत्वावधान में जुलूस निकाला गया. हुसैन की याद में चेहल्लुम का जुलूस निकाला गया, जिसमें जिला प्रशासन, समाजसेवियों, पुलिस प्रशासन, अंजुमन के कार्यकारिणी सदस्य, पंचायतों के सदर, सचिव व मुख्य अतिथियों की पगड़ीपोशी की गयी. लोगों ने भाईचारगी की मिसाल पेश की है. अन्य वर्षों की अपेक्षा इस वर्ष यादगार व ऐतिहासिक तरीके से जुलूस निकाला गया है. जुलूस में हुसैन नगर, आजाद बस्ती, हुसैनी क्लब, अली घोल, मस्तान घोल, सिसई रोड 313 मुस्लिम यूथ क्लब, कुरैशी मुहल्ला, अहमद लेन, गोल्डन क्लब, लोहरदगा रोड, इस्लामपुर, रजा कॉलोनी के अखाड़ा द्वारा जुलूस निकाला गया. सिसई रोड 313 मुस्लिम यूथ क्लब द्वारा निकाला गया जुलूस आकर्षण का केंद्र रहा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है