Chhath Puja 2022: छठ महापर्व को लेकर सजा फलों का बाजार, जानें कीमत

महापर्व छठ को लेकर गुमला में फलों का बाजार भी सज गया है. केला और संतरा की कीमत जस की तस है. वहीं, सेब और पानीफल की कीमत में गिरावट आयी है. केला का कांधी 400 रुपये से शुरू है, वहीं सेब 550 रुपये प्रति पेटी की दर से उपलब्ध है. नाशपति, अनार और अनानस के दामों में आंशिक उछाल है.

By Samir Ranjan | October 28, 2022 9:17 PM

Chhath Puja 2022: छठ महापर्व को लेकर फलों का बाजार सज गया है. इस महापर्व में केला, सेब, संतरा, नाशपति, अनार, पानीफल, नारियल, अंगूर, अनानस, डांभा सहित कई प्रकार के फलों का उपयोग प्रसाद के रूप में किया जाता है. पिछले साल की अपेक्षा इस साल सेब और पानीफल की कीमत में गिरावट आयी है, जबकि केला और संतरा की कीमत पिछले साल की भांति इस साल भी है. वहीं, नाशपति और अनार में 40 रुपये प्रति किग्रा पर उछाल आया है.

सेब के दाम में आयी कमी

पिछले साल सेब 600 रुपये से लेकर 800 रुपये प्रति पेटी (आठ-नौ किग्रा) की दर से बिक्री हुआ था, जबकि इस साल 550 रुपये से लेकर 650 रुपये प्रति पेटी की दर से उपलब्ध है. इस साल सेब में 50 रुपये से लेकर 150 रुपये तक प्रति पेटी में कीमत की गिरावट आयी है. इसी तरह पानीफल पिछले साल 80 से 100 रुपये प्रति किग्रा की दर से बिक्री हुआ था, जबकि इस साल 60 से 80 रुपये प्रति किग्रा की दर से उपलब्ध है. पिछले साल की अपेक्षा इस साल पानीफल में 20 से 40 रुपये प्रति किग्रा तक गिरावट आयी है.

केला 400 रुपये प्रति कांधी से शुरू

वहीं, केला पिछले साल की भांति ही इस साल भी 400 रुपये से लेकर 700 रुपये प्रति कांधी एवं संतरा 1000-1100 रुपये प्रति पेटी (लगभग 25 किग्रा) की दर से उपलब्ध है. वहीं, किग्रा की बात करें तो सेब 90-100 रुपये प्रति किग्रा एवं संतरा 40-70 रुपये प्रति किग्रा तथा केला 40-50 रुपये प्रति दर्जन की दर से उपलब्ध है. नाशपती की कीमत में इस साल उछाल आया है. पिछले साल नाशपती 80 रुपये प्रति किग्रा की दर से बिक्री हुआ था, जबकि इस साल 120 रुपये प्रति किग्रा की दर से उपलब्ध है.

Also Read: Chhath Puja 2022: छठव्रतियों के लिए आस्था का केंद्र है रजरप्पा का सूर्य मंदिर, जानें खासियत

नाशपति, अनार और अनानस के दामों में आंशिक उछाल

अनार पिछले साल 140 रुपये प्रति किग्रा की दर से बिक्री हुआ था, जबकि इस साल 180 रुपये प्रति किग्रा की दर से उपलब्ध है. नारियल की कीमत भी गत साल की भांति ही इस साल भी 20-25 रुपये प्रति पीस की दर से उपलब्ध है. वहीं, अनानस में 20-30 रुपये प्रति पीस पर उछाल आया है. पिछले साल अनानस 40-50 रुपये प्रति पीस की दर से बिक्री हुआ था, जबकि इस साल 60-80 रुपये प्रति पीस की दर से उपलब्ध है. अंगूर 200 रुपये प्रति किग्रा एवं डांभा 15 से 25 रुपये प्रति पीस की दर से उपलब्ध है. फल व्यवसायी जग्गु कुमार साव एवं पप्पू यादव ने बताया कि इस साल केला और संतरा की कीमत पिछले साल की भांति ही है, जबकि नाशपति, अनार और अनानस आदि फलों की कीमत में आंशिक उछाल आया है. छठव्रतियों को उचित मूल्य में सभी फल उपलब्ध करा रहे हैं.

रिपोर्ट : जगरनाथ पासवान, गुमला

Next Article

Exit mobile version