14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Chhath Puja 2022: गुमला की कोयल नदी में छठ पूजा की तैयारी शुरू, कमेटी गठित, ये है प्लान

छठ पूजा समिति नागफेनी द्वारा नदी तट के समीप साफ-सफाई शुरू कर दी गयी है, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो. आपको बता दें कि छठ पूजा को लेकर गुमला शहर के तालाबों की सफाई नहीं होने के कारण काफी संख्या में लोग नागफेनी में छठ पूजा करने जाते हैं.

Chhath Puja 2022: गुमला से 15 किमी दूर नागफेनी गांव से होकर बहने वाली दक्षिणी कोयल नदी में इस वर्ष छठ पूजा में भगवान सूर्य को अर्घ्य देने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु उमड़ेंगे. इसकी तैयारी अभी से शुरू कर दी गयी है. छठ पूजा समिति नागफेनी द्वारा नदी तट के समीप साफ-सफाई शुरू कर दी गयी है, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो. आपको बता दें कि छठ पूजा को लेकर गुमला शहर के तालाबों की सफाई नहीं होने के कारण काफी संख्या में लोग नागफेनी में छठ पूजा करने जाते हैं.

दिवाली से पहले यज्ञ मंडप का निर्माण एवं सूर्य मंदिर का रंगरोगन

छठ पूजा समिति नागफेनी की बैठक रामवृक्ष साहू की अध्यक्षता में हुई. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि छठ घाट की सफाई दिवाली से पहले कर लेना है. दिवाली से पूर्व यज्ञ मंडप का निर्माण एवं सूर्य मंदिर का रंगरोगन करने का निर्णय लिया गया. बैठक में सूर्य मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह 28 अक्टूबर को करने की जानकारी दी गयी.

Also Read: आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार : बोकारो में बोले सीएम हेमंत सोरेन, 50 हजार पदों पर होगी जल्द बहाली

छठ पूजा कमेटी के पदाधिकारियों का चयन

छठ पूजा को लेकर कमेटी के पदाधिकारियों का चयन किया गया. अध्यक्ष महावीर साहू, उपाध्यक्ष प्रेम साहू, सचिव बसंत साहू, सह सचिव रामनिवास साहू, कोषाध्यक्ष सत्यनारायण साहू, उप कोषाध्यक्ष महेश साहू, यज्ञशाला प्रभारी श्रवण साहू को मनोनीत किया गया. सदस्य के रूप में बादल सिंह, बिनू साहू, सुधीर साहू, चमन लाल साहू, अर्जुन साहू, लक्ष्मी साहू, अर्जुन साहू, बलराम साहू, अजीत कुमार पंडा, अनिल कुमार पंडा, गणेश साहू, शिबा साहू, कामेश साहू, ओमप्रकाश साहू, तारकेश्वर साहू, उमेश साहू, राजकुमार साहू, विनय लोहरा, जगन उरांव, दीपू महली, शिवपूजन महली, बालकिशुन महली, डब्लू सिंह, ओमप्रकाश सिंह, गुलशन साहू, आशीष साहू, उपेंद्र साहू, कमलेश साहू, पिंटू साहू, लव साहू, मंगरा साहू, सुमन साहू, गोविद साहू, पप्पू साहू सहित सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे.

रिपोर्ट : जगरनाथ पासवान, गुमला

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें