मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 19 को गुमला में, कार्यक्रम की तैयारी को लेकर डीडीसी ने वरीय अधिकारियों के साथ की बैठक

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 19 दिसंबर को गुमला आयेंगे. सीएम के कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर उपविकास आयुक्त हेमंत सती ने जिले के वरीय अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में डीडीसी ने बताया कि 19 दिसंबर को मुख्यमंत्री सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में शामिल होंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | December 12, 2023 11:06 PM

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 19 दिसंबर को गुमला आयेंगे. सीएम के कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर उपविकास आयुक्त हेमंत सती ने जिले के वरीय अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में डीडीसी ने बताया कि 19 दिसंबर को मुख्यमंत्री सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसको लेकर सारी व्यवस्थाओं को सुदृढ़ व दुरुस्त किया जा रहा है. कार्यक्रम में झारखंड सरकार की सभी मुख्य योजनाओं व जिले की मुख्य योजनाओं की प्रदर्शनी के रूप में गैलेरी तैयार की जानी है, जिसमें आवास योजना, नियुक्ति गैलेरी, मिलेट गैलेरी, पुस्तकालय गैलेरी जैसे विभिन्न स्टॉल्स गैलेरी लगाये जायेंगे. उन्होंने सभी विभागों के वरीय अधिकारियों को संबंधित विभाग अंतर्गत संचालित मुख्य योजनाओं से जुड़े अधिक से अधिक लाभुकों का चयन कर उनके बीच मुख्यमंत्री के मुख्य कार्यक्रम में परिसंपत्तियों का वितरण करने को कहा. 200 करोड़ रुपये की विभिन्न योजनाओं के तहत लाभुकों के बीच परिसंपत्ति का वितरण करने का टारगेट निर्धारित किया. इसके अलावा बैठक में स्टेज मैनेजमेंट, स्टॉल्स मैनेजमेंट, परिसंपत्ति वितरण आदि जैसे कई मुख्य बिंदुओं पर चर्चा करते हुए कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये. उन्होंने सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को अभी से तैयारी शुरू कर लेने का निर्देश दिया. बैठक में अपर समाहर्ता, एसडीओ सदर, डीसीएलआर, सिविल सर्जन, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा सह जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला मत्स्य पदाधिकारी, जिला खेल पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी समेत अन्य संबंधित पदाधिकारी व कर्मी मौजूद थे.

Also Read: गुमला : वर्ल्ड हेरिटेज में शामिल है नवरत्न गढ़, नये साल में घूमने के साथ मिलेगी इतिहास की भी जानकारी

Next Article

Exit mobile version