हाइवा व बोलेरो की टक्कर में बच्चे की मौत, चार लोग घायल
सिसई थाना के नागफेनी पुल के समीप शुक्रवार की शाम छह बजे घटी घटना
सिसई(गुमला).
सिसई थाना क्षेत्र के नागफेनी पुल के समीप शुक्रवार की शाम छह बजे आरकेडी कंपनी में कार्य कर रहे हाइवा और बोलेरो में टक्कर हो गयी. घटना में एक बच्चे की मौत हो गयी, जबकि चार लोग घायल हो गये. घायलों की भी स्थिति चिंताजनक है. घटना की जानकारी मिलते गुमला व सिसई पुलिस घटनास्थल पर पहुंच सभी घायलों को निजी वाहन से सदर अस्पताल ले गये, जहां डॉक्टर ने जांच के बाद तीन वर्षीय अभिमन्यु उरांव को मृत घोषित कर दिया. वहीं चार घायलों का सदर अस्पताल में इलाज रहा है. घायलों में भरनो थाना क्षेत्र के डुंबो काशीटोली निवासी 28 वर्षीय संदीप उरांव, पत्नी 24 वर्षीय सुशांति उरांव, पुत्री 6 वर्षीय स्मिता कुमारी और संदीप का जीजा कुर्गी सेमरा इटकी निवासी जतरू उरांव शामिल हैं. सभी बोलेरो से पंडरिया गांव पूजा में शामिल होने गये थे. शुक्रवार की शाम अपने गांव लौट रहे थे, तभी सामने से तेज रफ्तार हाइवा से भिड़ंत हो गयी. घटना के बाद सदर अस्पताल में इलाजरत जतरू उरांव को रांची रेफर कर दिया गया है. इधर, हाइवा की टक्कर से बोलेरो गाड़ी के परखच्चे उड़ गये. घायल लोग गाड़ी में फंस गये थे. किसी प्रकार गाड़ी से बाहर निकाला गया.अपराधी ने पत्रकार को मार कर किया घायल, मामला दर्ज
जारी (गुमला).
जारी प्रखंड के गोविंदपुर गांव निवासी खबर मंत्र के प्रतिनिधि शाहजेब खान को शुक्रवार की शाम पांच बजे एक युवक ने ईंट से मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. ईंट उसके सिर में लगी, जिससे बाद शाहजेब जमीन पर गिर कर बेहोश हो गया. तत्काल उसका प्राथमिक इलाज कर परिजन उसे जारी थाना लेकर गये. जहां से उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चैनपुर भेज दिया गया. जानकारी के मुताबिक वर्ष 2023 में गोविंदपुर निवासी अल्ताफ खान के घर ढोल नगाड़ा बजा कर जारी पुलिस ने इश्तेहार चिपकाया था. इस खबर को रिपोर्टर ने अखबार में जगह दी थी. इसके बाद से शाहजेब से अल्ताफ नाराज चल रहा था. शुक्रवार की शाम गोविंदपुर में वॉलीबॉल खेल चल रहा था, जिसमें अल्ताफ का भाई भी शामिल था. शाहजेब से किसी बात को लेकर उससे तू-तू मैं-मैं हो गयी. इसके बाद अल्ताफ वहां पहुंचा और ईंट उठा कर पीछे से रिपोर्टर के सिर पर मार दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. बताया जाता है कि अल्ताफ बाइक चोरी और मस्जिद से सेंटरिंग प्लेट की चोरी का आरोपी है और वह फरार चल रहा है. अल्ताफ पर जारी थाना में कांड संख्या 18/23 दर्ज है तथा धारा 379, 411 तथा 34 दर्ज है. इधर, प्रेस क्लब गुमला ने मामले को गंभीरता से लिया है. इस संबंध में अध्यक्ष जीतेंद्र कुमार सिंह ने जारी थाना के पुलिस अधिकारी से फोन पर बात की. साथ ही हमलावर आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग की है.बाइक की टक्कर से युवक घायल
पालकोट.
थाना क्षेत्र के उमड़ा स्कूल के समीप पैदल चल रहे युवक सूरज लोहरा (18) को बाइक सवार ने धक्का मार दिया. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस से गुमला सदर अस्पताल ले गये, जहां उसका इलाज चल रहा है. जानकारी के अनुसार सूरज अपने घर के पास घूम रहा था. इस दौरान एक बाइक ने पीछे से धक्का मारते हुए फरार हो गया.बाइक सवार की मौत
गुमला.
सदर थाना के महिला महाविद्यालय पुग्गू के समीप गुरुवार की शाम बरिसा टोंगरी निवासी लक्ष्मण उरांव (30) की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घायल को तत्काल सदर अस्पताल गुमला पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी जान चली गयी. जानकारी के अनुसार लक्ष्मण उरांव अपनी बाइक से किसी काम से गुमला आया था. काम होने के बाद वह देर शाम गांव लौट रहा था. इस दौरान पुग्गू महिला महाविद्यालय के समीप बाइक से अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गया.35 मवेशी लदे ट्रक जब्त, स्कॉट कर रहा पिकअप का चालक गिरफ्तार
रायडीह.
रायडीह प्रखंड के चेकनाका के समीप रायडीह पुलिस ने 35 मवेशी लदे ट्रक जब्त किया. साथ ही पुलिस ने उक्त ट्रक को स्कॉट कर रही पिकअप को जब्त करते हुए चालक को गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के अनुसार गुरुवार की रात को रायडीह पुलिस ने एक ट्रक (सीजी-14एमएफ-1374) में लदे अवैध 35 गोवंशीय पशु व एक पिकअप (जेएच-01एफके-9567) को जब्त किया है. पिकअप वाहन के चालक पिस्का नगड़ी निवासी इरशाद आलम (45) को गिरफ्तार किया गया. यह जानकारी देते हुए थाना प्रभारी कुंदन कुमार सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि छत्तीसगढ़ राज्य की ओर से एक ट्रक में अवैध गोवंशीय पशुओं को लादकर बूचड़खाना लोहरदगा ले जाया जा रहा है. साथ ही उस ट्रक का स्कॉट एक पिकअप कर रहा है. सूचना मिलते रायडीह थाना के समीप चेकनाका लगाया गया और वाहनों की जांच शुरू कर दी गयी. तभी रात में एक पिकअप छत्तीसगढ़ की ओर से आते दिखा, तो उसे रोका गया. उसके पीछे एक ट्रक था, जिसे भी रोकने का प्रयास किया गया. परंतु दोनों वाहनों के चालक ने गाड़ी को भगाने लगे. वाहन को भगाता देख पुलिस ने उक्त वाहनों का पीछा किया. कुछ दूर आगे जाकर जंगल के समीप वाहन खड़ा कर तस्कर व ट्रक चालक फरार हो गये. पिकअप चालक को खदेड़ कर पकड़ा गया. ट्रक की जांच की गयी, तो उसमें 35 अवैध गोवंशीय पशु लदे थे. दोनों वाहनों को जब्त कर थाना लाया गया व पशुओं को ग्रामीणों के बीच जिम्मेनामा पर सौंप दिया गया.60 क्विंटल धान जला, हजारों का नुकसान
गुमला.
सदर थाना की कलिगा पंचायत स्थित कुटासी गांव में असामाजिक तत्वों ने खलिहान में रखे धान में आग लगा दी, जिससे पूरा धान जल गया है. धान किसान रंथू लोहरा का है. खलिहान में करीब 60 क्विंटल धान गांज बना कर रखा गया था. शुक्रवार की दोपहर में किसी ने धान के गांज पर आग लगा दी. जब तक आग पर काबू पाया जाता, पूरा धान जल कर नष्ट हो गया. हालांकि, ग्रामीण व किसान ने आग बुझाने का प्रयास किया, परंतु उसमें सफलता नहीं मिली. किसान रंथू लोहरा ने बताया कि धान के गांज से धुंआ निकलते देख आग बुझाने में जुट गया. परंतु आग पर काबू नहीं पाया जा सका. उन्होंने प्रशासन से मुआवजा की मांग की है. आगजनी में हजारों का नुकसान हुआ है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है