छत पर खेल रहा बालक हाइटेंशन तार से सटा, गंभीर

बिजली तार छत के काफी समीप से गुजरा है

By Prabhat Khabar News Desk | April 20, 2024 10:15 PM

गुमला.

गुमला शहर के हुसैन नगर स्थित राउरकेला निवासी अमजद खान के पुत्र राशिद खान ( आठ वर्ष) 11 हजार वोल्ट के तार की चपेट में आने से घायल हो गया. परिजनों ने उसे सदर अस्पताल गुमला में भर्ती कराया है. परिजनों के अनुसार अमजद खान अपने साले की शादी में शामिल होने के लिए एक सप्ताह पूर्व गुमला आया है. शनिवार की शाम घर के सभी बच्चे छत पर खेल रहे थे. इसमें राशिद खान भी था. छत से तार काफी नजदीक है. राशिद ने खेलते-खेलते तार को छू लिया. जिससे वह घायल हो गया.

एक वर्ष पहले बच्ची की मौत हुई थी

परिजनों व मुहल्ले वासियों ने बताया कि हुसैन नगर आजाद बस्ती में एक वर्ष पूर्व भी आयशा नामक बच्ची की मौत 11 हजार वोल्ट के तार के संपर्क में आने से हो गयी थी. जिस पर बिजली विभाग ने मुआवजा देने की बात कही थी. लेकिन आज तक मृतक के परिजनों को मुआवजा नहीं मिला. बिजली विभाग पहल कर शीघ्र ही 11 हजार वोल्ट के तार को दूर करे, नहीं तो मुहल्लेवासी विभाग के खिलाफ आंदोलन करेंगे.

बांस में लटक रहा 11 हजार का तार

मुहल्लेवासियों ने बताया कि चांदनी चौक से आगे तक 11 हजार वोल्ट का तार गया है. लेकिन विभाग उसे ऊंचाई में नहीं कर रहा है. तार कई घरों के ऊपर से गुजरा है, जो काफी नजदीक है. पूर्व में भी कई घटना घट चुकी है. लेकिन विभाग के कान में जूं तक नहीं रेंग रही है. बड़का मैदान के पास एक टूटे बांस की बल्ली में तार गया है, जो कभी भी गिर सकता है.

Next Article

Exit mobile version