16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुमला के चर्च में सोशल डिस्टैंसिंग के साथ बच्चों ने ग्रहण किया प्रथम परम प्रसाद

गुमला : गुमला धर्मप्रांत के कई चर्चो में कोरोना संक्रमण को देखते हुए सोशल डिस्टैंस के तहत प्रथम प्रसाद ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया. पुरोहितों द्वारा सामाजिक दूरी का पालन करते हुए व चेहरे में मास्क लगाकर सभी बच्चों को प्रथम परम प्रसाद दिया गया. प्रथम प्रसाद ग्रहण करने वाले बच्चे भी सामाजिक दूरी का पालन कर रहे थे. सभी बच्चे चेहरे में मास्क लगाये हुए थे. चर्च में प्रथम प्रसाद ग्रहण समारोह संपन्न होने के बाद बच्चों ने अपने गांव व घर में कार्यक्रम किया. जहां बच्चों को उपहार देकर उनका उत्साह बढ़ाया गया.

गुमला : गुमला धर्मप्रांत के कई चर्चो में कोरोना संक्रमण को देखते हुए सोशल डिस्टैंस के तहत प्रथम प्रसाद ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया. पुरोहितों द्वारा सामाजिक दूरी का पालन करते हुए व चेहरे में मास्क लगाकर सभी बच्चों को प्रथम परम प्रसाद दिया गया. प्रथम प्रसाद ग्रहण करने वाले बच्चे भी सामाजिक दूरी का पालन कर रहे थे. सभी बच्चे चेहरे में मास्क लगाये हुए थे. चर्च में प्रथम प्रसाद ग्रहण समारोह संपन्न होने के बाद बच्चों ने अपने गांव व घर में कार्यक्रम किया. जहां बच्चों को उपहार देकर उनका उत्साह बढ़ाया गया.

गुमला में विधायक भूषण तिर्की की बेटी सोनिया तिर्की ने भी प्रथम प्रसाद ग्रहण किया. इस अवसर पर सामाजिक दूरी का पालन करते हुए उनके आवास में समारोह हुआ. इस समारोह में बहरागोड़ा के विधायक समीर मोहंती, जुगसलाई के विधायक मंगल कमलदीप, एसडीओ रवि आनंद, उपाध्यक्ष कलीम अख्तर सहित संत अन्ना, उर्सुलाइन कॉन्वेंट धर्मसमाज की धर्मबहनें व पुरोहित भाग लिए. प्रथम प्रसाद ग्रहण किये बच्चे को आशीर्वाद दिया. इसके अलावा विधायक की बेटी को प्रथम प्रसाद ग्रहण करने का आशीर्वाद देने के लिए गुमला विधानसभा क्षेत्र के कई गांवों से लोग पहुंचे. सभी लोगों ने सामाजिक दूरी का पालन करते हुए कार्यक्रम में भाग लिया.

कार्यक्रम में उर्सुलाइन कॉन्वेंट बालिका हाई स्कूल गुमला की एचएम सिस्टर हिरमीला लकड़ा, नगर परिषद के उपाध्यक्ष कलीम अख्तर, हरिओम साहू, जेम्स तिर्की, सुधीर खलखो, रंजीत सिंह सरदार, घाघरा से समीर मिंज, जगदीश साहू, बजरंग गुप्ता, सलाम खान, सुशील दीपक मिंज, आशिक अंसारी, आफताब आलम लाडले, अधिवक्ता पम्मू, मो आरिफ अंसारी, लड्डन खान, मो मेराज, शहजाद अनवर, सलीम खान, अफसर आलम, मो साजिद खान, मो खालिद, सविता तिर्की, मो अनवर, मो खालिद साह सहित कई लोग थे.

Also Read: सिमडेगा : परम प्रसाद मनुष्य को ईश्वर से जोड़ने का विधान है, बोले फादर राजेश
बच्चों में दिखा उत्साह

बसिया में संत अन्ना चर्च कोनबीर नवाटोली में रविवार को 134 कैथोलिक बालक-बालिकाओं ने परम प्रसाद संस्कार ग्रहण किया. मुख्य अधिष्ठाता पल्ली पुरोहित फादर मतियस ने मिस्सा पूजा बलिदान अर्पित किकया. फादर मतियस ने अपने संदेश में कहा कि परम प्रसाद प्रभु यीशु का रक्त व शरीर का स्वरूप होता है. जिसे हम संस्कार के माध्यम से ग्रहण करते हैं. कलिसिया के सात संस्कारों में परम प्रसाद चौथा संस्कार है. परम प्रसाद ग्रहण के उपरांत नियमित रूप से मिस्सा बलिदान, यूख्रीस्त, प्रार्थना, विनती में शामिल होने से प्रभु यीशु की आशीष कृपा बनी रहती है. उनका जीवन में चहुंमुखी विकास होता है. इसके पूर्व लगातार 14 दिनों तक इन बच्चों को विनती प्रार्थना व प्रभु के वचनों को धर्म प्रचारकों व ब्रदरों द्वारा सिखाया गया था. संस्कार ग्रहण करने वाले बच्चों के परिजनों व मित्रों ने माल्यार्पण कर बधाई दी.

एकदूसरे से प्रेम बांटे : फादर अनिल

चैनपुर प्रखंड अंतर्गत मालम नवाटोली, रोरेद, सिविल, कुरूमगढ़, रातू, गम्हरिया, तिगावल, सिफड़ी, डहुडंड़गांव, जयपुर आदि गांवों के ख्रीस्त विश्वासियों ने उजला रविवार मनाया. इस अवसर संत अंतोनिस चर्च मालम नवाटोली में सादा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में शामिल ख्रीस्त विश्वासियों ने कोरोना संक्रमण से बचने के नियमों का पालन किया. मौके पर फादर अनिल ने ख्रीस्त विश्वासियों शांति व सुखमय जीवन जीने के लिए परमपिता परमेश्वर पर आस्था रखने एवं एकदूसरे से प्रेम बांटने के लिए प्रेरित किया.

Posted By: Amlesh Nandan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें