9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चे लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ें : रविंद्र

चिल्ड्रेन एकेडमी प्लस टू स्कूल द्वारा भगवान बिरसा मुंडा की जयंती व झारखंड स्थापना दिवस के अवसर पर कराये जा रहे अंतर विद्यालय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का समापन शनिवार को मिनी स्टेडियम रन्हे में किया गया

घाघरा. चिल्ड्रेन एकेडमी प्लस टू स्कूल द्वारा भगवान बिरसा मुंडा की जयंती व झारखंड स्थापना दिवस के अवसर पर कराये जा रहे अंतर विद्यालय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का समापन शनिवार को मिनी स्टेडियम रन्हे में किया गया. मुख्य अतिथि सीआरपीएफ के डीआइजी रविंद्र भगत थे. अतिथियों ने भगवान बिरसा मुंडा के चित्र पर माल्यार्पण व दीपार्जन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. कार्यक्रम में घाघरा व बिशनपुर प्रखंड के नौ विद्यालयों के विद्यार्थी शामिल हुए. जहां खेलकूद से लेकर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. विजेता टीम व बेहतर प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को अतिथियों ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया. डीआइजी रविंद्र भगत ने कहा कि विद्यालय के बच्चों को एक बेहतर प्लेटफार्म शिक्षकों द्वारा दिया जा रहा है. यह काफी सराहनीय कार्य है. आने वाले समय में निश्चित तौर पर बच्चे विद्यालय, राज्य व देश का नाम रोशन करेंगे. उन्होंने विद्यार्थियों को लक्ष्य निर्धारण कर निरंतर प्रयास से आगे बढ़ाने की बातें कही. इस दौरान शॉल ओढ़ाकर व मोमेंटो देकर अतिथि का स्वागत किया गया. मौके पर चैत टोप्पो, अजय साहू, विजय साहू, अनिल उरांव, सुशील कुमार, भवानी प्रसाद राय, लाल उरांव, श्याम साहू, मनोज साहू, संजय भगत, सुनील उरांव, अशोक उरांव सहित कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें