प्रतिदिन पांच से छह घंटे पढ़ाई करें बच्चे : मंत्री

कंदर्प प्लस टू उवि व आदिवासी कल्याण छात्रावास का किया निरीक्षण

By Prabhat Khabar News Desk | December 18, 2024 9:53 PM

पालकोट. पालकोट प्रखंड मुख्यालय स्थित राजकीय कंदर्प प्लस टू उवि का औचक निरीक्षण झारखंड सरकार के मंत्री चमरा लिंडा ने बुधवार को किया. विशेष केंद्रीय सहायता आइटीडीपी के अंतर्गत मेसो परियोजना से बने आदिवासी कल्याण छात्रावास की भी जांच की. मौके पर छात्रों ने छात्रावास की समस्याएं गिनायी. मंत्री चमरा लिंडा ने कंदर्प प्लस टू उवि के छात्र-छात्राओं से विद्यालय परिसर में मिलते हुए सभी विद्यार्थियों को झारखंड सरकार के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा विद्यार्थियों को विदेश में पढ़ाई करने की योजनाओं को जानकारी दी. विद्यार्थियों को रोजाना पांच घंटे पढ़ाई करने पर जोर दिया. इस दौरान बच्चों से अंग्रेजी की पढ़ाई करते हुए अंग्रेजी के कुछ सवाल जवाब पूछे. इसके अलावा श्री लिंडा द्वारा अपने विभाग द्वारा छात्रवृत्ति, साइकिल आदि के बारे मिलने वाली सुविधाओं से वाकिफ हुए. इस दौरान विद्यार्थियों ने बारी-बारी से जवाब दिया. मंत्री ने सभी विद्यार्थियों को राज्य सरकार की ओर से मिलने वाली महत्वाकांक्षी योजनाओं को पहुंचाने की बात कही. इसके बाद मंत्री मेसो परियोजना द्वारा वित्तीय वर्ष 1997-98 में बने आदिवासी कल्याण विभाग द्वारा बने छात्रावास का निरीक्षण किया. उन्होंने छात्रावास में रह रहे 13 ओबीसी वर्ग के छात्र, पांच आदिवासी छात्र व एक हरिजन वर्ग के छात्रों से मिलते हुए छात्रावास की कमी को देखे. छात्रावास में शौचालय, लाइट, बेडरूम व ऊपरी तले में जाकर बरसात में लिकेज को गौर से देखते हुए यथाशीघ्र समस्या दूर करने की बात कही. मौके पर बीडीओ विजय उरांव, थानेदार मो जहांगीर, एसआइ गौतम वर्मा, प्रमोद कुमार, आलमा सुरीन, लालजीत साहू, भीष्म देव प्रसाद आदि मौजूद थे.

मेन्यू के आधार पर छात्रों को भोजन मिले

बिशुनपुर.

आदिवासी कल्याण मंत्री चमरा लिंडा बुधवार को बिशुनपुर प्रखंड स्थित टाना भगत आवासीय विद्यालय चापाटोली पहुंच विद्यालय में अध्यनरत बच्चियों से बातचीत की और विद्यालय की बच्चियों से स्कूल की समस्याओं की जानकारी ली. विद्यालय में बच्चियों से बात करने के बाद प्रधानाध्यापक रमाकांत संत को आदेश दिया कि विद्यालय में अध्यनरत सभी बच्चियों को मेन्यू के आधार पर भोजन दें. इससे पूर्व चौरापाठ, सखुआपानी विद्यालयों का भी निरीक्षण किया. वहां विधि-व्यवस्था व विद्यालय की स्थिति को देख कर प्रधानाध्यापकों पर फटकार लगाते हुए कहा है कि विद्यालयों में मेन्यू को फॉलो नहीं किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है. यदि मेन्यू को फॉलो नहीं किया गया और शिक्षक अपने कार्यों में सुधार नहीं करते हैं, तो शिक्षकों पर कार्रवाई की जायेगी. बच्चों को फल व हरी सब्जियां अवश्य दें. अगर इसमें कोताही बरती गयी, तो कार्रवाई की जायेगी. मंत्री ने चापाटोली आवासीय विद्यालय के बच्चियों को एक अंग्रेजी पुस्तक प्रदान किया. उन्होंने कहा कि इस पुस्तक की सारी विषयों को 15 दिन के अंदर याद कर लें. इसलिए खेल में विशेष ध्यान देने की जरूरत है. उन्होंने विद्यालय परिसर में हो रहे छात्रावास की मरम्मत कार्य का भी निरीक्षण किया. साथ ही कहा कि संबंधित ठेकेदार को आदेश दिया गया है कि एक माह के अंदर भवन मरम्मत कार्य को पूरा करें, नहीं तो संबंधित ठेकेदार पर कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version