Merry Christmas: गुमला में क्रिसमस की धूम, विधायक भूषण तिर्की की हिंसा और बुरे मार्ग से दूर रहने की अपील
गुमला में क्रिसमस की धूम है. 39 चर्चों में प्रभु यीशु के आगमन पर आराधना की गयी. वहीं, क्रिसमस गैदरिंग का भी आयोजन हुआ. इस मौके पर विधायक भूषण तिर्की ने कहा कि हम सभी प्रेम बांटे. खुश रहे और बेहतर सोच के साथ आगे बढ़ें.
Merry Christmas: गुमला शहर के विधायक आवास में झामुमो ने क्रिसमस गैदरिंग मनाया. झामुमो अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष सह नगर परिषद के उपाध्यक्ष मो कलीम अख्तर के नेतृत्व में लोगों ने गुमला विधायक भूषण तिर्की को केक व फूल का गुलदस्ता भेंट कर क्रिसमस पर्व की बधाई दी. मौके पर विधायक श्री तिर्की ने कहा कि हम सभी प्रेम बांटे. खुश रहे और बेहतर सोच के साथ आगे बढ़ें. कोरोना संक्रमण से हमें प्रभु बचायेंगे. जरूरत है, हम स्वच्छ मन से सभी के बारे में सोचे. किसी के बारे में बुराई न सोचे. समय की मांग है. हम एक-दूसरे की मदद करें. तभी हम सभी खुश रहेंगे. प्रभु यीशु भी कहते हैं. हम प्यार बांटते चले. हम सभी हिंसा व बुरे मार्ग से दूर रहे. आज का दिन इस धरती का पावन दिन है. आज के दिन ही परमपिता परमेश्वर के सबसे प्रिय पुत्र प्रभु यीशु का जन्म हुआ था. हम सभी ईश्वर से समाज एवं देश में सुख, शांति व समृद्धि के लिए प्रार्थना करें.
झामुमो ने क्रिसमस गैदरिंग मनाया
नगर परिषद के उपाध्यक्ष कलीम अख्तर, मो लडडन व झामुमो के वरीय नेता संजय सिंह ने कहा कि आज का दिन खुशियां मनाने का दिन है. आज के दिन ही हमारे उद्धारकर्ता प्रभु यीशु इस धरती पर जन्म लिये और पापों से मुक्ति दिलाये. ईश्वर की अनुकंपा सभी पर बनी रहे. अब हम सभी नये साल की ओर से बढ़ रहे हैं. प्रभु यीशु का जन्म पर्व, पुराने साल के गुजरने और नये साल के आने की खुशी है. अपनी खुशियों को एक-दूसरे से बांटे. युवा वर्ग नशापान तेज गति से बाइक चलाने से बचे. ये दोनों के कारण दुर्घटनायें होती है. जो खुशी में खलल डाल सकती है. इसलिए खुशी के माहौल को गम में न बदले. मौके में रंजीत सिंह सरदार, सुधीर खलखो, मो आरिफ, मो नुरुल होदा, मो मिस्टर, मो कल्लू, जेम्स तिर्की, कल्लू, मो श्मशाद, मो ग्यास सहित कई लोग थे.
चैनपुर में धूमधाम से मना क्रिसमस पर्व
चैनपुर प्रखंड में क्रिसमस पर्व धूमधाम से मनाया गया. संत जॉन चर्च सहित सभी गिरजा घरों में पवित्र मिस्सा पूजा हुआ. सैकड़ों की संख्या में धर्म विश्वासी मिस्सा पूजा में भाग लिया. पल्ली के फादर डीन रजत एक्का की अगुवाई में मिस्सा पूजा हुआ. साथ ही सहयोगी फादर राजेंद्र तिर्की, फादर प्रेम कुजूर, फादर अजीत एक्का, फादर सिविल कुजूर, फादरेमिस एक्का, हैदर पवन लकड़ा, फादर अनुप एक्का मौजूद थे.
Also Read: Christmas 2022: क्रिसमसमय हुआ झारखंड, देखते बन रही चर्च की खूबसूरती, मसीही विश्वासियों में उल्लास
घरों में लोगों ने की चरनी की आशीष
बसिया प्रखड के संत अन्ना चर्च कोनबीर नवाटोली, नित्य सहायक माता पल्ली चर्च केमताटोली, मारिया निष्कलंक चर्च ममरला के अलावा कुम्हारी, दलमादी, पहाड़टोली चर्च में क्रिसमस पर्व धूमधाम से मनाया गया. संत अन्ना चर्च कोनबीर नवाटोली के पल्ली पुरोहित फादर मतियस टोप्पो ने मिस्सा पूजा कराया. उन्होंने इस धरती के लोगों को प्रेम, दया, क्षमा, विश्वास का संदेश दिया. प्रेम व दया के माध्यम से लोगों को एकजुट होकर रहने का संदेश दिया.
पालकोट में धूमधाम से मना क्रिसमस पर्व
पालकोट प्रखंड में क्रिसमस पर्व मनाया गया. निर्मला सेवा आश्रम करौंदाबेड़ा के गिरजाघर में फादर कुलदीप मिंज, फादर डीन मोजेश खलखो द्वारा मिस्सा बलिदान अर्पित किया गया. फादर कुलदीप मिंज ने कहा कि ईश्वर का पुत्र मानव कल्याण के लिए इस पृथ्वी पर आये. लोगों के कल्याण के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया. इसलिए आप सभी प्रभु के विश्वासियों ईश्वर में प्रेम करें. मौके पर दुमका प्रमंडल के परिवहन उपआयुक्त जुगनू मिंज, सिमडेगा सदर के सीओ प्रताप मिंज, रायमन एक्का, सोनू प्रियेन एक्का, फादर निरंजन, फादर निरल, के आलावे सैकड़ों की संख्या में ख्रीस्तीय विश्वासी मौजूद थे.
जारी के चार चर्चो में क्रिसमस पर्व मनाया गया
जारी प्रखंड के चार पल्लियों में क्रिसमस पर्व मनाया गया. जरमाना पल्ली में मुख्य अधिष्ठाता फादर लाजरूस बेंग, फादर सेलेस्टीन मिंज, फादर पात्रिक मिंज, बारडीह पारिश मे फादर प्रदीप तिर्की, भिखमपुर पारिश में फादर ग्रेगोरी कुल्लू, फादर अमृत कुजुर, फादर प्रदीप एक्का, फादर अर्जुन मिंज, पारसा पारिश में फादर संजय लियोनार्ड मिंज ने निभाया. फादर लाजरूस बेंग ने कहा कि क्रिसमस जीवन में खुशियां लाने के साथ-साथ आपसी भाइचारा और प्रेम का संदेश देता है. हम सभी भगवान यीशु के बताये मार्ग पर चलें. मौके पर सैकड़ों ख्रीस्तीय विश्वासी मौजूद थे.
रिपोर्ट : जगरनाथ पासवान, गुमला.