भाइचारगी का संदेश देता है क्रिसमस
शहर में निकाली गयी क्रिसमस कार्निवल शोभायात्रा
गुमला
. झारखंड क्रिश्चियन यूथ एसोसिएशन गुमला के तत्वावधान में रविवार को शहर में क्रिसमस कार्निवल सह शोभायात्रा निकाली गयी. शोभायात्रा का शुभारंभ सिसई रोड गुमला स्थित संत इग्नासियुस स्कूल के समीप से हुआ, जो टावर चौक से थाना रोड होते लोहरदगा रोड, पटेल चौक से मेन रोड होते हुए पुन: सिसई रोड संत इग्नासियुस स्कूल के समीप पहुंच कर संपन्न हुई. शोभायात्रा में काफी संख्या में युवक-युवती शामिल थे, जो क्रिसमस के गानों पर नाचते-गाते चल रहे थे. इस दौरान रांची के गायक दल द्वारा क्रिसमस गीतों की प्रस्तुति दी गयी. एसोसिएशन के अध्यक्ष पास्टर हेमंत कुमार ने कहा कि क्रिसमस का पावन पर्व नजदीक है. इस पर्व में सभी विश्वासी यीशु मसीह की भक्ति में डूब जाते हैं. उन्होंने कहा कि क्रिसमस का पावन पर्व हम सभी के लिए महत्वपूर्ण है. यीशु मसीह इस जगत पर आकर प्रेम व भाईचारगी का पाठ हमें सिखाया है. क्रिसमस हमें भाईचारगी का संदेश देता है. लेकिन वर्तमान समय में देखा जा रहा है कि लोगों में प्रेम नहीं है. प्रेम सबसे बड़ी चीज है. यही बात हमें प्रभु यीशु मसीह सिखाते हैं. एसोसिएशन के केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष अलविन लकड़ा ने कहा आपस में प्रेम रखें. प्रभु यीशु मसीह मानव जाति के लिए आये थे. आइये भारत देश में हम सभी मिल कर शांति, अमन व चैन कायम करने में योगदान दें और जाति व धर्म से ऊपर उठ कर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें. श्री लकड़ा ने युवाओं से नशापान से दूर रहने की अपील की. पास्टर फ्रांसिस टोप्पो ने कहा मानव जाति के उद्धार के लिए यीशु का जन्म हुआ था. वे इस धरती पर सभी मनुष्यों के लिए आये थे. उन्होंने किसी धर्म की स्थापना नहीं की, बल्कि इस धरती पर उन्होंने सभी को प्रेम करना सिखाया और इंसानियत का पाठ पढ़ाया. शोभायात्रा में एसोसिएशन के सचिव सुनील कुमार, संजीत पन्ना, पास्टर माइकल, जोसेफ टोप्पो, उत्तम बेक, अमित एक्का, जयमंती एक्का, अनमोल कुजूर, फादर सोमनाथ, नेहा तिर्की, परवीन तिर्की आदि शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है