भरनो के अंबेरा गांव में एनडीडब्ल्यूजीइएल बंधु गिरजाघर का उद्घाटन सिसई. भरनो प्रखंड के अंबेरा गांव में मसीही विश्वासियों द्वारा बनाये गये एनडीडब्ल्यूजीइएल बंधु गिरजाघर का मंगलवार को उद्घाटन हुआ. नवनिर्मित भवन के आशीष का कार्य बिशप निस्तार कुजूर, मिनिस्ट्रीयल सचिव आसफ मिंज, पादरी नथियल लकड़ा व संघर्ष किंडो ने संयुक्त रूप से धार्मिक अनुष्ठान के साथ संपन्न कराया. उद्घाटन से पूर्व अंबेरा मंडली के विश्वासियों ने अतिथियों का स्वागत कर गिरजाघर तक लाया गया. बिशप निस्तार कुजूर की अगुवाई में नवनिर्मित गिरजाघर की परिक्रमा कर परमपिता परमेश्वर की महिमा गान की गयी. गिरजाघर पूर्ण होने के लिए ईश्वर को धन्यवाद देते हुए बिशप निस्तार कुजूर ने नवनिर्मित गिरजाघर का उद्घाटन किया. मौके पर बिशप ने कहा कि गिरजाघर ईश्वर का घर होता है. उन्होंने ईश्वर से प्रार्थना करते हुए कहा कि सर्वशक्तिमान पिता ईश्वर ने हमें इस वेदी के पास बुलाया है. उससे हम निवेदन करें कि उसकी असीम दया व कृपा प्राप्त कर सकें. हे ईश्वर हमारी शरण, हमारे बल व दया के स्रोत, अपनी कलीसिया की दीन प्रार्थनाएं सुनें. मिनिस्ट्रीयल आसफ मिंज ने अंबेरा गिरजाघर की तीन पीढ़ी का इतिहास संक्षिप्त में वर्णन किया और गिरजाघर बनाने में सहयोग देने वालों के प्रति आभार जताया. मंडली ने ग्राम प्रधान लोहरा उरांव, मुखिया इभा लकड़ा समेत गांव के गणमान्य व समाजसेवियों को शॉल देकर सम्मानित किया. संचालन जोहन एक्का ने किया. मौके पर जॉनसन बाड़ा, बिरसा उरांव, सुकरा उरांव, गुडविन किसान, शशिभूषण एक्का, धनेश्वर लोहरा, मदन उरांव, सुधीर एक्का, इलियस मिंज, प्रेम लकड़ा, बैराखी एक्का, रवि बाड़ा आदि मसीही विश्वासी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है