profilePicture

गुमला के बसिया प्रखंड को छोड़ सभी प्रखंडों में चालू हुआ सीएम दाल भात केंद्र

मां पार्वती स्वयं सहायता समूह की संचालिका सावित्री मेहता ने कहा कि डीएसओ कार्यालय से केंद्र को खोलने का निर्देश दिया गया है व चावल की आपूर्ति करने की बात कही गयी है

By Prabhat Khabar News Desk | September 5, 2023 1:55 PM
an image

सोमवार को बसिया प्रखंड को छोड़ जिले के सभी प्रखंडों में सीएम दाल भात केंद्र को पुन: खोल दिया गया है. खबर छपने के बाद जिला आपूर्ति विभाग गुमला हरकत में आया. विभाग ने जिले के सभी दाल भात केंद्र की संचालिकाओं को दाल भात खोलने का निर्देश दिया. साथ ही चावल की आपूर्ति होने की बात कही. इस पर गुमला शहर के चार दाल भात केंद्र क्रमश: सदर अस्पताल परिसर स्थित मां पार्वती स्वयं सहायता समूह, ललित उरांव बस पड़ाव स्थित सीएम दाल भात केंद्र, डीएसपी रोड स्थित सीएम दाल भात केंद्र व प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित दाल भात केंद्र खुल गया. सीएम दाल भात खुलने से गरीब रिक्शा चालकों, सदर अस्पताल के मरीज के परिजन, ठेला, खोमचा समेत मजदूरों ने राहत की सांस ली. दाल भात केंद्र पहुंच कर मजदूरों ने दाल भात योजना का लाभ उठाया. साथ ही प्रभात खबर का आभार प्रकट किया.

Also Read: गुमला के मजदूर नेता पर ट्रक चोरी कर बेचने का लगा आरोप, पुलिस के पास मामला दर्ज

मां पार्वती स्वयं सहायता समूह की संचालिका सावित्री मेहता ने कहा कि डीएसओ कार्यालय से केंद्र को खोलने का निर्देश दिया गया है व चावल की आपूर्ति करने की बात कही गयी है. निर्देश के बाद केंद्र को खोल दिया गया है. बता दें कि आवंटन के अभाव में जिले के सीएम दाल भात केंद्र को अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया गया था, जिससे गरीब, मजदूर, मरीज के परिजनों समेत अन्य लोगों को पांच रुपये में पेट भरने तक खाना नहीं मिल रहा था. प्रभात खबर ने मामले को प्रमुखता से प्रकाशित किया था.

इधर, खबर पढ़ते पदाधिकारियों की पहल पर केंद्र का संचालन शुरू कर दिया गया. गुमला शहर के अलावा चैनपुर, डुमरी, पालकोट, भरनो, घाघरा, जारी, बिशुनपुर, कामडारा प्रखंड में दाल भात केंद्र को खोल दिया गया है, जबकि बसिया प्रखंड का केंद्र नहीं खुला है. इसे भी चालू करने की पहल डीएसओ कार्यालय द्वारा की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version