25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

CM हेमंत सोरेन ने की घोषणा, झारखंड की सभी पंचायतों में बैंकिंग कॉरेस्पॉन्डेंट सखी की होगी नियुक्ति, पढ़िए कैसे कोरोना काल में ग्रामीण अर्थव्यवस्था की रीढ़ बनी हैं बैंक वाली दीदियां

Jharkhand News, रांची न्यूज : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि राज्य की सभी पंचायतों में बैंकिंग कॉरेस्पॉन्डेंट सखी (बीसी सखी) की नियुक्ति की जायेगी. सखी मंडल की इन बैंक वाली दीदियों का कार्य कोरोना संक्रमण काल में सराहनीय है. इससे जरूरतमंदों तक योजनाओं के तहत आर्थिक मदद पहुंच रही है. हमें मिलकर संक्रमण का मुकाबला करना है. जनभागीदारी से हम संक्रमण पर जीत हासिल करेंगे. मुख्यमंत्री के आग्रह पर कोरोना संक्रमण के इस दौर में बैंकिंग सेवाएं ग्रामीणों के दरवाजे तक पहुंचाने में बैंकिंग कॉरेस्पोंडेंट सखी सहायक साबित हो रही हैं.

Jharkhand News, रांची न्यूज : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि राज्य की सभी पंचायतों में बैंकिंग कॉरेस्पॉन्डेंट सखी (बीसी सखी) की नियुक्ति की जायेगी. सखी मंडल की इन बैंक वाली दीदियों का कार्य कोरोना संक्रमण काल में सराहनीय है. इससे जरूरतमंदों तक योजनाओं के तहत आर्थिक मदद पहुंच रही है. हमें मिलकर संक्रमण का मुकाबला करना है. जनभागीदारी से हम संक्रमण पर जीत हासिल करेंगे. मुख्यमंत्री के आग्रह पर कोरोना संक्रमण के इस दौर में बैंकिंग सेवाएं ग्रामीणों के दरवाजे तक पहुंचाने में बैंकिंग कॉरेस्पोंडेंट सखी सहायक साबित हो रही हैं.

झारखंड के गांवों में बैंक वाली दीदी के नाम से प्रचलित ये दीदियां संक्रमण काल में ग्रामीण अर्थव्यवस्था की रीढ़ साबित हो रही हैं. इनके माध्यम से घर बैठे जरुरतमंदों को विधवा पेंशन, वृद्धा पेंशन एवं मनरेगा मजदूरी प्राप्त हो रही है. इस कारगर व्यवस्था को देखते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अब हर पंचायत में एक बीसी सखी नियुक्त करने का लक्ष्य तय किया है. बीसी सखी पहल की प्रभावी सफलता को देखते हुए मुख्यमंत्री ने अब एक पंचायत, एक बीसी सखी के रूप में इसे आगे ले जाने का निर्णय लिया है. जिसके जरिए राज्य की हर पंचायत में सखी मंडल की एक दीदी को बीसी सखी के रूप में उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी, जिससे ग्रामीणों को अपनी पंचायत में ही बैंकिंग सुविधाओं का लाभ प्राप्त हो सकेगा. इस पहल के जरिए बीसी सखी पंचायत के सभी गांवों में बैंकिंग सेवाएं देंगी.

Also Read: Corona Vaccination In Jharkhand : झारखंडवासियों को मुफ्त कोरोना वैक्सीन पर क्या बोले CM हेमंत सोरेन, आंशिक LOCKDOWN कितना रहा असरदार, पढ़िए CORONA पर जीत का क्या है प्लान

रामगढ़ जिले के गोला प्रखंड अंतर्गत मगनपुर पंचायत की अंजुम आरा ने लॉकडाउन के समय अब तक तकरीबन 46 लाख रुपए से ज्यादा का ट्रांजेक्शन किया है. अंजुम बताती हैं कि वे अपनी पंचायत के साथ आसपास की अन्य पंचायतों के लोगों को भी बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध कराती हैं. पिछले लॉकडाउन में भी उन्होंने लगातार लोगों को बैंकिंग सेवाए दी थीं. अंजुम के अनुसार कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के दौरान भी वह सावधानी से लोगों के घरों तक बैंकिंग सुविधाएं पहुंचा रही हैं. ऐसे ही खूंटी जिले के कर्रा प्रखंड की सोनिया भी अपनी पंचायत के लोगों तक निरंतर पैसा जमा-निकासी से लेकर बीमा तक की सभी सेवाएं घर-घर जाकर प्रदान कर रही हैं. वह हर महीने 25-30 लाख रुपए तक का ट्रांजेक्शन कर लेती हैं.

Also Read: Corona Vaccination In Jharkhand : झारखंड के दिशोम गुरु व राज्यसभा सांसद शिबू सोरेन ने ली कोरोना वैक्सीन की पहली डोज, सीएम हेमंत सोरेन ने आम लोगों से की ये अपील

अंजुम और सोनिया जैसी राज्य की अन्य बैंकिंग कॉरेस्पोंडेंट सखियां लॉकडाउन में भी ग्रामीणों तक निरंतर बैंकिंग सेवाएं पहुंचा रही हैं, ताकि लोग अपने घर में सुरक्षित रहें. पिछले साल भी लॉकडाउन के दौरान अप्रैल से जुलाई के बीच 1679 बीसी सखियों ने करीब 327 करोड़ रुपये से भी ज्यादा का ट्रांजेक्शन कर ग्रामीण इलाकों में जरूरी बैंकिंग सेवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की थी. राज्य में सक्रिय हर बीसी सखी अपने गांव/पंचायत के लोगों को बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध कराने के साथ ही कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के तरीकों को लेकर भी जागरूक कर रही हैं. बैंकिंग कॉरेस्पॉन्डेंट सखियां लॉकडाउन के इस कठिन समय में भी फ्रंटलाइन वॉरियर की भूमिका निभा रही हैं.

Also Read: साहिबगंज थानेदार रूपा तिर्की की मौत मामले में डीएसपी ने माता-पिता का लिया बयान, रांची के रातू में आक्रोशित ग्रामीणों ने एसआईटी जांच को नकारा, की ये मांग

ग्रामीण विकास विभाग के तहत झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी के माध्यम से राज्यभर में 3383 बैंकिंग कॉरेस्पोंडेंट सखियां कार्यरत हैं, जो ग्रामीणों तक बैंकिंग सेवाएं पहुंचा रही हैं. सखी मंडल की दीदियों को एनआरएलएम एवं एनआरईटीपी के तहत विभिन्न बैंकों से जोड़कर बैंकिंग कॉरेस्पॉन्डेंट सखी के रूप में प्रशिक्षित कर पदस्थापित किया जा रहा है. इस पहल से एक ओर दीदियों को जहां रोजगार मिल रहा है, वहीं सुदूर गांवों तक बैंकिंग सुविधाएं भी पहुंच रही हैं. बीसी सखी दीदियां अपने लैपटॉप एवं ईपॉस मशीन के जरिए खाता खोलना, नकद निकासी, जमा, विधवा पेंशन, वृद्धा पेंशन, छात्रवृत्ति, मनरेगा मजदूरी, बीमा समेत तमाम बैंकिंग सेवाएं ग्रामीणों को उनके घर बैठे उपलब्ध करा रही हैं. यही नहीं बीसी सखी दीदियां ड्युअल ऑथेंटिकेशन के जरिए सखी मंडल एवं ग्राम संगठन का बैंकिंग ट्रांजेक्शन भी सुनिश्चित कर रही हैं. अप्रैल 2021 से लेकर अबतक राज्य में इन बीसी सखियों के द्वारा 91 करोड़ से भी ज्यादा राशि का ट्रांजेक्शन किया जा चुका है.

Also Read: Coronavirus In Jharkhand : कोरोना काल में जमशेदपुर के पंजाबी समाज की पहल, कोरोना को हराने के लिए डॉक्टरों की टीम देगी मुफ्त सलाह, इन मोबाइल नंबरों पर करें कॉल

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें